Get Started

कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न

2 years ago 3.1K द्रश्य
Q :  

रमनापारी किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?

(A) गाय

(B) भेड़

(C) बकरी

(D) भैंस

Correct Answer : D

Q :  

ऋग्वेद के दसवें मण्डल में किसका उल्लेख पहली बार मिलता है ?

(A) योद्धा

(B) चाण्डाल

(C) शूद्र

(D) पुरोहित

Correct Answer : C

Q :  

खुमान रासों के रचियता कौन थे ?

(A) दलपति विजय

(B) विट्ठल दास

(C) चंदबरदाई

(D) हरिषेण

Correct Answer : A

Q :  

'ढोलामारु रा दूहा' के रचियता हैं ?

(A) कवि कल्लोल

(B) मुहणोत नैणसी

(C) बाकी दास

(D) शारंगघर

Correct Answer : A

Q :  

गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल

(B) हरियाणा

(C) बिहार

(D) राजस्थान

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा देश TAPI पाइपलाइन का हिस्सा नहीं है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) अफगानिस्तान

(D) ताजिकिस्तान

Correct Answer : D

Q :  

भारत का पहला 64 बिट माइक्रोप्रोसेसर कौन बनाएगी ?

(A) विप्रो

(B) सी-डैक

(C) टीसीएस

(D) इनफ़ोसिस

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस देश ने 'नो मास्क, नो सर्विस' नीति को लागू कर दिया है ?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) चीन

(D) रूस

Correct Answer : B

Q :  

चौपाई के चारों चरणों में कितनी मात्राएँ होती है?

(A) 13

(B) 14

(C) 16

(D) 17

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस संधि के तहत क्लाइव ने मुगल सम्राट शाह आलम से बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्राप्त की थी?

(A) इलाहाबाद की संधि

(B) बक्सर की संधि

(C) बेसिन की संधि

(D) सुगौली की संधि

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें