Get Started

सामान्य करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जनवरी 18 से 24 जनवरी

3 years ago 4.8K Views
Q :  

 हाल ही में, दिए गए वर्ष 2022 के Golden Globes Awards में किसे बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिला है?

(A) निकोल जॉनसन

(B) एंड्रयू गारफील्ड

(C) अलेक्सजेंडर रोसेये

(D) टॉम जेरसी

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, PM मोदी ने प्रतिवर्ष पुरे भारत में किस तारीख को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की है?

(A) 26 दिसंबर

(B) 31 दिसंबर

(C) 07 जनवरी

(D) 11 जनवरी

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, UP सरकार ने “मैनपुरी सैनिक स्कूल” का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा है?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) जनरल बिपिन रावत

(C) श्रीनिवास रामानुजन

(D) सुशांत सिंह राजपूत

Correct Answer : B

Q :  

किस शहर में हाल ही में, भारत का पहला “ओपन रॉक म्यूजियम” खुला है?

(A) हैदराबाद

(B) देहरादून

(C) नासिक

(D) चंडीगढ़

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस भाषा के मशहूर लेखक ‘चंद्रशेखर पाटिल’ का 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(A) कन्नड़

(B) मराठी

(C) गुजराती

(D) पंजाबी

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों के खोए हुए सामान के लिए किस पहल की शुरुआत की है?

(A) मिशन मिलान

(B) मिशन अमानत

(C) मिशन पाया

(D) मिशन मिलाया

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किसे VIVO की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है?

(A) जियो

(B) पतंजलि

(C) टाटा

(D) सेमसंग

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिवर्ष जनवरी महीने की किस तारीख को पुरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है?

(A) 10th

(B) 11th

(C) 12th

(D) 14th

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, 11 जनवरी 2022 को पुरे भारत में ‘लाल बहादुर शास्त्री’ की कौनसी पुण्यतिथि मनाई गयी है?

(A) 56th

(B) 58th

(C) 64th

(D) 71st

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने The Ashes 2021-22 क्रिकेट श्रृंखला जीती है, यह श्रृंखला किन 2 देशों के बीच खेली जाती है?

(A) ऑस्ट्रेलिया vs भारत

(B) ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

(D) ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today