Get Started

सामान्य करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जनवरी 18 से 24 जनवरी

3 years ago 4.7K Views
Q :  

प्रतिवर्ष पुरे देश में भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 15th जनवरी

(B) 12 जनवरी

(C) 18 जनवरी

(D) 21st जनवरी

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव “कमाल खान” का 61 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वह थे?

(A) पत्रकार

(B) गायक

(C) अभिनेता

(D) वैज्ञानिक

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस पुरुष खिलाड़ी को वर्ष 2021 का FIFA Player Of The Year चुना गया है?

(A) लियोनल मेसी

(B) रॉबर्ट लेवानडोवस्की

(C) केविन डी ब्रुय्न

(D) एर्लिंग हालैंड

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौन न्याय घड़ी (Justice Clock) स्थापित करने वाली भारत की पहली हाईकोर्ट बनी है?

(A) केरल हाईकोर्ट

(B) राजस्थान हाईकोर्ट

(C) इलाहाबाद हाईकोर्ट

(D) गुजरात हाईकोर्ट

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, किस सुन्दरी ने ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ का ख़िताब जीता है?

(A) शीलिन फोर्ड

(B) जोंडी पियर्स

(C) हरनाज संधू

(D) लिजा एसेले

Correct Answer : A

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) के नए अध्यक्ष बने है?

(A) अमिश राणा

(B) वेणुगोपाल सिंह

(C) कमल पाटेकर

(D) नरेंद्र गोयनका

Correct Answer : D
Explanation :
नरेंद्र गोयनका ने AEPC (परिधान निर्यात संवर्धन परिषद) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला, टेक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार गोयनका ने परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।



Q :  

हाल ही में, महान कथक नर्तक ‘पं. बिरजू महाराज’ का 83 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, जिनका पूरा नाम था?

(A) बृज मोहन नाथ मिश्र

(B) बृजपाल दास गोपाल

(C) बृजेश चन्द्र नाथ मिश्र

(D) बृजपाल रामनाथ दास

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किन तीन राज्यों ने 21 जनवरी 2022 को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया है?

(A) उत्तराखंड, बिहार, झारखण्ड

(B) उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर

(C) झारखण्ड, नागालैंड, सिक्किम

(D) मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनी है?

(A) नजमा खान

(B) सारा गिल

(C) आयशा अख्तर

(D) बिल्केश बेगम

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौन ऑस्ट्रेलियाई Big Bash League में खेलने वाले पहले पुरुष भारतीय क्रिकेटर बने है?

(A) युवराज सिंह

(B) उन्मुक्त चंद

(C) अम्बाती रायडू

(D) रविन्द्र जडेजा

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today