Q.25 किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
(A) 7 है
(B) 2 है
(C) 9 है
(D) 11 है
Q.26 दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
(A) कॉपर क्लोराइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) कैल्सियम कार्बाइड
(D) कैल्सियम कार्बोनेट
Q.27 इमली में कौन-सा अम्ल है ?
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Q.28 उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) उष्माशोषी अभिक्रिया
(B) रेडॉक्स अभिक्रिया
(C) अवक्षेपण अभिक्रिया
(D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q.29 दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) कोई गैस नहीं
Q.30 सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) विघटन
(C) प्रकाश रसायनिक
(D) अवक्षेपण
If you have any problem or doubt regarding Chemistry GK in Hindi Questions for Competitive Exams, you can ask me in the comment section.
Like and Share with your friends.
Get the Examsbook Prep App Today