Q.19 अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
(A) एन्टैसिड
(B) एंटीबायोटिक
(C) एनालजेसिक
(D) एंटीसेप्टिक
Q.20 निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
(A) दहन
(B) अवक्षेपण
(C) भोजन का पचना
(D) श्वसन
Q.21 प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
Q.22 कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
(A) काली
(B) श्वेत
(C) पीला
(D) भूरा
Q.23 शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(A) उष्माक्षोषी
(B) उष्माक्षेपी
(C) प्रतिस्थापन
(D) उभयगामी
Q.24 सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
(A) 11 है
(B) 12 है
(C) 13 है
(D) 14 है
If you have any problem or doubt regarding Chemistry GK in Hindi Questions for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for Chemistry Questions in Hindi, Visit the next page.
Get the Examsbook Prep App Today