Get Started

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर: रसायन विज्ञान जीके

Last year 300.2K Views

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान

Q :  

बकमिनस्टरफुलरीन में कितने कार्बन पर जुड़े होते हैं?

(A) 30

(B) 90

(C) 60

(D) 120

Correct Answer : C

Q :  

दी गई धातुओं में से किस धातु को गलाने से नहीं निकाला जा सकता है?

(A) Fe

(B) Al

(C) Zn

(D) Pb

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है ?

(A) KMnO4

(B) K2 Cr2 07

(C) HNO3

(D) All of the above

Correct Answer : D

Q :  

मानव निर्मित तत्व की पहचान कीजिए

(A) कार्बन

(B) सोना

(C) कैलीफोर्नियम

(D) कैल्सियम

Correct Answer : C

Q :  

चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

(A) ऑक्सीजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन

(D) हिलियम

Correct Answer : B

Q :  

नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है-

(A) सफेद

(B) लाल

(C) काला

(D) बैंगनी

Correct Answer : B

Q :  

मनुष्य के सुनने की क्षमता कितनी है?

(A) 20 Hz to 2000 Hz

(B) 20 Hz to 20000 Hz

(C) More than 20000 Hz

(D) 200 Hz to 20000 Hz

Correct Answer : B

Q :  

किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रोनों की अधिकतम संख्या होती है—

(A) 2

(B) 8

(C) 10

(D) 16

Correct Answer : B

Q :  

आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है—

(A) परमाणु संख्या

(B) परमाणु द्रव्यमान

(C) परमाणु आयतन

(D) परमाणु घनत्व

Correct Answer : A

Q :  

वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है—

(A) क्लोरीन

(B) ब्रोमीन

(C) आयोडिन

(D) फलोरीन

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today