Get Started

BSF Constable(GD) Questions and Answers 2022

2 years ago 17.2K Views
Q :  

8 और 98 के बीच का अनुपातिक माध्य ज्ञात कीजिए।

(A) 112

(B) 28

(C) 16

(D) 53

Correct Answer : C

Q :  किसी बक्सें में 180 रूपये, 1 रू., 50 पैसे और 25 पैसे के सिक्कों के रूप में रखे हुए हैं। जिनका अनुपात 2ः3ः4 है। 50 पैसे वाले सिक्कों की संख्या कितनी है?

(A) 60

(B) 120

(C) 150

(D) 180

Correct Answer : B

Q :  

एक छात्रावास में 120 छात्र है और खाद्य सामग्री 45 दिनों के लिए है। यदि उस छात्रावास में 30 छात्र और नए आ जाए, तो वहीं खाद्य सामग्री कितने दिनों में समाप्त हो जाएगी?

(A) 40 दिन

(B) 38 दिन

(C) 36 दिन

(D) 32 दिन

Correct Answer : C

Q :  

वह मूलधन बताइये, जिसका 3 वर्षों की अवधि  के लिए 10 प्रतिशत वार्षिक की दर पर चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज का अन्तर 31 रूपये होगा—

(A) 1500

(B) 1100

(C) 1000

(D) 1200

Correct Answer : C

Q :  

राम और श्याम की आय का अनुपात 7:17 है तथा श्याम और सोहन की आयु का अनुपात 7:17 है। यदि राम की आय 490 रूपये है, तो सोहन की आय कितनी है?

(A) 490

(B) 2890

(C) 2790

(D) 1190

Correct Answer : B

Q :  

एक खुदरा विक्रेता , किसी थोक विक्रेता से 40 कलम , 36 कलम के क्रय मूल्य पर खरीदता है । यदि सभी कलमों को 1 % बट्टा पर बेचता है , तो उसका प्रतिशत लाभ क्या है ? 

(A) 10 %

(B) 9 %

(C)

(D)

Correct Answer : A

Q :  

हर्षित अपने घर से 5 किमी./घण्टा की चाल से चलते हुए 15 मिनट जल्दी तथा 3 किमी./घण्टा की चाल से चलते हुए 9 मिनट विलम्ब से स्कूल पहुँचता है, तो स्कूल और घर के बीच की दूरी ज्ञात करें ?

(A) 3 किमी

(B) 2 किमी

(C) 5 किमी

(D) 8 किमी

Correct Answer : A

Q :  

जेके मैगजीन की एक प्रति का मूल्य ₹ 90 है । एक साथ 45 अंको का ग्राहक बनने पर 30% छूट दी जाती है । जबकि 26 अंको का ग्राहक बनने पर 25% की छूट दी जाती है । 45 अंकों के ग्राहक तथा 26 अंकों के ग्राहक के प्रति अंक मूल्य में क्या अन्तर है ?

(A) ₹ 3.50

(B) ₹ 35.50

(C) ₹ 4.30

(D) ₹ 4.50

Correct Answer : D

Q :  

किसी समकोण त्रिभुज में, समकोण बनाने वाली दो भुजाओं की लम्बाई 6 सेमी. तथा 8 सेमी. है, तो इसकी परित्रिज्या की लम्बाई ज्ञात कीजिए : 

(A) 6 सेमी

(B) 10 सेमी

(C) 5 सेमी

(D) 7 सेमी

Correct Answer : C

Q :  

A तथा B की वर्तमान आय का अनुपात 5 : 4 है । 10 वर्ष बाद यह अनुपात 7 : 6 हो जायगा । A की वर्तमान आय ज्ञात करें । 

(A) 15

(B) 30

(C) 20

(D) 25

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today