निम्नलिखित में से कौनसा सबसे बड़ा कोशिकांग है
(A) केन्द्रक
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) प्लास्टिड
(D) गॉल्जीकाय
निम्नलिखित में से किस कोशिका अंगक में डी.एन.ए होता है ?
(A) गॉल्जी उपकरण ( गॉल्जी ऐपरेटस )
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) लाइसोसोम
(D) अन्तद्रवी जालिका ( एण्डोप्लास्मिक रेटिक्यूलम )
' लवक ' की खोज किसने की ?
(A) हैकल ने
(B) डुजार्डिन ने
(C) पुरकिंजे ने
(D) ल्यूवेनहॉक ने
निम्नलिखित में से जड़ है ?
(A) आलू
(B) प्याज
(C) गाजर
(D) अदरक
आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को _______ द्वारा नियंत्रित और नियमित किया जा सकता है ?
(A) प्यूपिल
(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) कॉर्निया
निम्नलिखित में से किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सोडीमा ( Myxodema ) होता है ?
(A) अधिवृक्क ग्रन्थि
(B) अग्नाशय ग्रन्थ
(C) यकृत
(D) अवटु ग्रन्थि
इंसुलिन की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग कौनसा है ?
(A) डायबिटीज
(B) दमा
(C) टी.बी.
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है ?
(A) प्रमस्तिष्क में
(B) अनुमस्तिष्क में
(C) कशेरूक रज्जू में
(D) तंत्रिका कोशिका में
रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है-
(A) 70%
(B) 90%
(C) 10%
(D) 45%
पीयूष ग्रंथि मानव शरीर के किस अंग में स्थित होती है?
(A) मस्तिष्क
(B) ह्दय
(C) यकृत
(D) फेफड़े
Get the Examsbook Prep App Today