जीवित जीवों का संरचनात्मक और प्रकार्यात्मक एकक है
(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) अंग
(D) तंत्र
प्रतिजन क्या होता है?
(A) प्रतिरक्षी का परिणाम
(B) प्रतिरक्षी के विपरीत
(C) प्रतिरक्षी निर्माण के लिए उद्दीपन
(D) प्रतिरक्षी का अवशेष
सेल्यूलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है?
(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) फंजाइ (कवक)
(D) पौधे
कोशिका किसके कारण स्फीत हो जाती है?
(A) जीवद्रव्यकुंचन
(B) बहि:परासरण
(C) अंत: परासरण
(D) विसरण
किसमें रखे जाने पर कोशिका का आयतन बढ़ जाता है?
(A) अतिपरासरणदाबी घोल
(B) अल्पपरासरणदाबी घोल
(C) समपरासरणदाबी घोल
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने डी.एन.ए.का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किया था?
(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) हरगोविन्द खुराना
(C) एम. डब्ल्यू. नीरेनबर्ग
(D) वाटसन और क्रिक
कोशिकाओं के अध्ययन से सम्बन्धित जैविकी की शाखा को कहते हैं
(A) साइटोलॉजी
(B) हिस्टोलॉजी
(C) साइकोलॉजी
(D) फिजिओलॉजी
निम्नलिखित में से किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ भी कहा जाता है?
(A) गॉल्जी काय
(B) माइटोकॉन्ड्रिअन
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम
सेल्यूलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका-कला
(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(D) कीटों की शरीर-भित्ति
मिलान कीजिए : सूची-I सूची-II
(a) एक्वाकल्चर(1) रेशम
(b)फ्लोरिकल्चर (2) अंगूर
(c) सेरिकल्चर (3) पुष्प
(d)विटिकल्चर (7) मत्स्य
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 4321
(B) 3412
(C) 3421
(D) 4312
Get the Examsbook Prep App Today