Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए बुनियादी विज्ञान के प्रश्न

2 years ago 4.0K Views
Q :  

वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं

(A) आंकोलाजी

(B) जेरेन्टोलाजी

(C) टेरैटोलाजी

(D) आर्निथोलाजी

Correct Answer : B

Q :  

जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए:

1. चमगादड़ 2. मधुमक्खी 3. पक्षी उपर्युक्त में से कौन-सा/से परागणकारी है/हैं?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. चमगादड़ 2. भालू 3. कृन्तक (रोडेन्ट) उपर्युक्त में से किस प्रकार के जन्तु में शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता है?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2

(C) 1, 2 और 3

(D) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती

Correct Answer : C

Q :  

भारत में पाये जाने वाले स्तनधारी ‘ड्यूगोंग’ के सन्दर्भ में‚ निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह एक शाकाहारी समुद्री जानवर है।

2. यह भारत के पूरे समुद्र तट के साथ-साथ पाया जाता है।

3. इसे वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम‚ 1972 की अनुसूची I के अधीन विधिक संरक्षण दिया गया है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(A) 1 और 2

(B) केवल 2

(C) 1 और 3

(D) केवल 3

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव‚ अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?

(A) केकड़ा

(B) बरुथी

(C) बिच्छू

(D) मकड़ी

Correct Answer : A

Q :  

पैलियो-वनस्पति (Paleo-Botany) के अंतर्गत अध्ययन करते हैं-

(A) जन्तु-जीवाश्म का

(B) शैवाल का

(C) फफूंदी का

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

जैविक जगत में होने वाले कार्य‚ गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?

(A) बायोनिक्स

(B) बायोनोमिक्स

(C) बायोनॉमी

(D) बायोमीट्री

Correct Answer : A

Q :  

विज्ञान की वह शाखा जिसमें आनुवंशिक (जेनेटिक) अभियांत्रिकी के द्वारा मानव प्रजाति में सुधार लाया जाता है‚ जानी जाती है-

(A) यूथेनिक्स के नाम से

(B) यूजेनिक्स के नाम से

(C) एथ्नोलॉजी के नाम से

(D) यूफेनिक्स के नाम से

Correct Answer : B

Q :  

हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है-

(A) सरीसृपों का

(B) उभयचरों का

(C) सरीसृपों और उभयचरों का

(D) पक्षियों का

Correct Answer : C

Q :  

जीव विज्ञान’ नाम दिया गया-

(A) अरस्तु

(B) लैमार्क

(C) डार्विन

(D) लिनियस

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today