एपिफाइट्स वे पौधे हैं जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं—
(A) भोजन के लिए
(B) यान्त्रिक अवलम्ब के लिए
(C) छाया के लिए
(D) जल के लिए
जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है –
(A) केवल जीवित जानवरों का
(B) केवल जीवित वनस्पति का
(C) जीवित व मृत जानवरों – दोनों का
(D) जीवित व मृत वनस्पति – दोनों का
शुष्क जलवायु के लिए भली-भाँति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं –
(A) अधिपादप
(B) मरुदभिद्
(C) जलोदभिद्
(D) मध्यपादप
विटीकल्चर जाना जाता है
(A) सन्तरे के उत्पादन से
(B) अंगूर के उत्पादन से
(C) सेब के उत्पादन से
(D) केसर के उत्पादन से
कीटों (Insects) के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-
(A) इचथियोलॉजी
(B) एंटोमोलॉजी
(C) पैरासिटोलॉजी
(D) मेकेकोलॉजी
भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में‚ उड्डयन वल्गुल (फ्लाइंग‚ .फॉक्स) निम्नलिखित में से क्या है?
(A) चमगादड़
(B) चील
(C) बलाक
(D) गिद्ध
तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है?
(A) केकड़ा
(B) डॉगफिश
(C) गैंबुसिया फिश
(D) घोंघा
कथन (A): अमीबा‚ विभंजन द्वारा जनन करता है। कारण (R): सभी एक-कोशिक जीव अलैंगिक विधियों से जनन करते हैं।
(A) A और R दोनों सही हैं‚ और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(B) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(D) A गलत है‚ परन्तु R सही है
ऑक्टोपस—
(A) एक सन्धिपाद है
(B) शूलचर्मी है
(C) एक हेमीकॉर्डा है
(D) एक मृदुकवची है
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) सभी एकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते हैं
(B) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तन्त्र नहीं होता है
(C) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है
(D) उपास्थि सम मछलियों में निषेचन आन्तरिक होता है।
Get the Examsbook Prep App Today