बेसिक साइंस प्रश्न सामान्य विज्ञान जीके प्रश्न का हिस्सा हैं। इस खंड में, हम रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान और सामान्य विज्ञान से संबंधित बुनियादी विज्ञान के प्रश्नों का अध्ययन कर सकते हैं। ये प्रश्न हमारे आसपास के वातावरण से संबंधित हैं। इस खंड में, हम चिकित्सा, खगोल विज्ञान, अनुसंधान, तत्वों और प्रकृति से संबंधित बुनियादी विज्ञान का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
यहां, मैं आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, रेलवे और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए विज्ञान के बुनियादी ज्ञान से संबंधित एसएससी परीक्षा के लिए बुनियादी विज्ञान के प्रश्न और उत्तर दे रहा हूं। आप इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए बेसिक साइंस से संबंधित अपनी शंकाओं को दूर कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : निम्नलिखित में से कौन-सा एक‚ भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है?
(A) खारे पानी का मगर
(B) ऑलिव रिड्ले टर्टल
(C) गंगा की डॉलफिन
(D) घड़ियाल
पांडा भी उसी कुल का है‚ जिसका/की है –
(A) भालू
(B) बिल्ली
(C) कुत्ता
(D) खरगोश
मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है─
(A) हिलसा
(B) लेबियो
(C) मिस्टस
(D) गैम्बूसिया
अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं?
(A) त्वचा से
(B) क्लोम से
(C) फेफड़ों से
(D) वातक तंत्र से
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. भारत में साल (Pangolin) की प्रकार के दन्तरहित स्तनपायी नहीं पाए जाते।
2. केवल ऊलक (Gibbon) प्रकार का कपि ही भारत में पाया जाता है। उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) 1 केवल
(B) 2 केवल
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
जन्तु विज्ञान की उस शाखा को क्या कहते हैं जिसमें प्राणिमात्र के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?
(A) जीव पारिस्थितिकी
(B) सामाजिक अध्ययन
(C) पारिस्थितिकी
(D) मानवशास्रा
जीवों के उत्पत्ति का आधुनिक विचारधारा प्रस्तुत किया-
(A) (a) मिलर
(B) डार्विन
(C) खोराना
(D) ओपैरिन
कीट-संवर्धन क्या है?
(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान
निम्नलिखित जंतुओं पर विचार कीजिए –
1. समुद्री गाय 2. समुद्री घोड़ा 3. समुद्री सिंह उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1. फीताकृमि (Tapeworm) उभयलिंगी (Bisexual) है।
2. गोलकृमि (Roundworm) के अलग-अलग लिंग (Sex) होते हैं।
3. फाइलेरिया (Filaria worm) सूत्रकृमि होता है।
4. गिनीकृमि एनेलिड है। इनमें से कौन-कौन से सही हैं?
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
Get the Examsbook Prep App Today