Get Started

बेसिक भौतिकी प्रश्न उत्तर के साथ

Last year 7.9K Views
Q :  

विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

(A) इस्पात

(B) नरम लोहे

(C) पीतल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

(A) बड़ा

(B) छोटा

(C) कोई परिवर्तन नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

(A) जल

(B) मिट्टी

(C) प्लास्टिक

(D) काँच

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसका मात्रक न्यूटन है ?

(A) बल

(B) विस्थापन

(C) दूरी

(D) ऊर्जा

Correct Answer : A

Q :  

आइरिस के मध्य वाले छोटे छिद्र को कहते हैं ?

(A) पुतली

(B) रक्तक पटल

(C) रेटिना

(D) दृढपटल

Correct Answer : A

Q :  

सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?

(A) स्टील

(B) सिलिकॉन

(C) अबरख

(D) शीशा

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?

(A) LPG

(B) बायोगैस

(C) CNG

(D) कोयला

Correct Answer : C

Q :  

विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?

(A) ओम का नियम

(B) लेन्ज का नियम

(C) फैराडे के नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?

(A) चांदी

(B) ग्रेफाइट

(C) जर्मेनियम

(D) ये सभी

Correct Answer : C

Q :  

कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?

(A) सूक्ष्म तरंगे

(B) रेडियो तरंगे

(C) एक्स किरणें

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today