प्रतियोगी परीक्षाओं में भौतिकी से जुड़े कई प्रश्न भी शामिल किए जाते हैं। भौतिकी प्रकृति और हमारे आसपास होने वाली घटनाओं के अध्ययन को संदर्भित करता है, जो परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
यहां, हमने परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तर के साथ नवीनतम और बुनियादी भौतिकी के प्रश्न नीचे दिए हैं। इस ब्लॉग में दिए गए बेसिक फिजिक्स के प्रश्नों और उत्तरों का उद्देश्य आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी देना है। इन प्रश्नों के अभ्यास से अभ्यर्थी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों से परिचित हो सकेंगे। साथ ही फिजिक्स जीके की उनकी समझ भी विकसित होगी।
इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
(A) निकिल
(B) एलुमिनियम
(C) बिस्मथ
(D) ये सभी
विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) कोबाल्ट
(C) लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) शीतलक
(B) नियंत्रक
(C) मंदक
(D) परिरक्षक
ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) रजत
(C) एलुमिनियम
(D) ताँबा
X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
(A) त्वचा
(B) अस्थि
(C) मांस
(D) लकड़ी
दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है ?
(A) रेटिना से पीछे
(B) रेटिना पर
(C) रेटिना से आगे
(D) कही नहीं
एक उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर है, इसकी फोकस दुरी होगी ?
(A) 24 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 100 सेमी
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दुरी है ?
(A) 25 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) अनन्त
भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया ?
(A) न्यूटन
(B) नील्स बोर
(C) आइन्स्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं
पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) चैडविक
(B) एण्डरसन
(C) न्यूटन
(D) गैलीलियो
Get the Examsbook Prep App Today