Get Started

बेसिक भौतिकी प्रश्न उत्तर के साथ

2 years ago 8.3K Views

प्रतियोगी परीक्षाओं में भौतिकी से जुड़े कई प्रश्न भी शामिल किए जाते हैं। भौतिकी प्रकृति और हमारे आसपास होने वाली घटनाओं के अध्ययन को संदर्भित करता है, जो परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

भौतिकी प्रश्न

यहां, हमने परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तर के साथ नवीनतम और बुनियादी भौतिकी के प्रश्न नीचे दिए हैं। इस ब्लॉग में दिए गए बेसिक फिजिक्स के प्रश्नों और उत्तरों का उद्देश्य आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी देना है। इन प्रश्नों के अभ्यास से अभ्यर्थी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों से परिचित हो सकेंगे। साथ ही फिजिक्स जीके की उनकी समझ भी विकसित होगी।

इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

बेसिक भौतिकी प्रश्न उत्तर के साथ

  Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?

(A) निकिल

(B) एलुमिनियम

(C) बिस्मथ

(D) ये सभी

Correct Answer : A

Q :  

विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ताँबा

(B) कोबाल्ट

(C) लोहा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

(A) शीतलक

(B) नियंत्रक

(C) मंदक

(D) परिरक्षक

Correct Answer : C

Q :  

ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?

(A) सिलिकॉन

(B) रजत

(C) एलुमिनियम

(D) ताँबा

Correct Answer : A

Q :  

X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?

(A) त्वचा

(B) अस्थि

(C) मांस

(D) लकड़ी

Correct Answer : B

Q :  

दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है ?

(A) रेटिना से पीछे

(B) रेटिना पर

(C) रेटिना से आगे

(D) कही नहीं

Correct Answer : A

Q :  

एक उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर है, इसकी फोकस दुरी होगी ?

(A) 24 सेमी

(B) 50 सेमी

(C) 40 सेमी

(D) 100 सेमी

Correct Answer : B

Q :  

स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दुरी है ?

(A) 25 सेमी

(B) 50 सेमी

(C) 100 सेमी

(D) अनन्त

Correct Answer : A

Q :  

भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया ?

(A) न्यूटन

(B) नील्स बोर

(C) आइन्स्टीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?

(A) चैडविक

(B) एण्डरसन

(C) न्यूटन

(D) गैलीलियो

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today