बढ़ार का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है?
(A) विवाह
(B) जन्म
(C) मृत्यु
(D) तीर्थ—यात्रा
मीणा जाति के लोक देवता है—
(A) भूरिया बाबा
(B) कल्लाजी
(C) विग्गाजी
(D) देवबाबा
कामड़ जाति का लोकनृत्य है—
(A) अग्नि
(B) तेरहताली
(C) घूमर
(D) गवरी
नारायणी माता का मंदिर कहां स्थित है?
(A) सीकर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) बूंदी
राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक कौन थे?
(A) विजयसिंह पथिक
(B) साधु सीताराम दास
(C) मन्ना पटेल
(D) रामनारायण चौधरी
सटका कहां पहना जाता है?
(A) कमर
(B) हाथ
(C) पैर
(D) गला
उपखण्ड अधिकारी के अधीन प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं भू—राजस्व आदि की देखरेख कौन करता है?
(A) कानूनगो
(B) एस.डी.ओ.
(C) तहसीलदार
(D) नायब तहसीलदार
राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त या अन्य आयुक्तो को किसके द्वारा पद से हटाया जा सकता है?
(A) राज्यपाल द्वारा स्वयं ही
(B) मुख्यमंत्री द्वारा
(C) राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर
(D) राज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है।
(A) राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश पर
(B) राज्यपाल द्वारा स्वविवेक से
(C) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश पर
(D) प्रधानमंत्री द्वारा
निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है
(A) अनुच्छेद 153 : राज्य का राज्यपाल
(B) अनुच्छेद 165 : राज्य का महाधिवक्ता
(C) अनुच्छेद 155 : राज्यपाल की नियुक्ति
(D) अनुच्छेद 233 : राज्यपाल की अध्याधेश जारी करने की शक्ति
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें