Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

11 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

बढ़ार का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है?

(A) विवाह

(B) जन्म

(C) मृत्यु

(D) तीर्थ—यात्रा

Correct Answer : A

Q :  

मीणा जाति के लोक देवता है—

(A) भूरिया बाबा

(B) कल्लाजी

(C) विग्गाजी

(D) देवबाबा

Correct Answer : A

Q :  

कामड़ जाति का लोकनृत्य है—

(A) अग्नि

(B) तेरहताली

(C) घूमर

(D) गवरी

Correct Answer : B

Q :  

नारायणी माता का मंदिर कहां स्थित है?

(A) सीकर

(B) अलवर

(C) कोटा

(D) बूंदी

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक कौन थे?

(A) विजयसिंह पथिक

(B) साधु सीताराम दास

(C) मन्ना पटेल

(D) रामनारायण चौधरी

Correct Answer : A

Q :  

सटका कहां पहना जाता है?

(A) कमर

(B) हाथ

(C) पैर

(D) गला

Correct Answer : A

Q :  

उपखण्ड अधिकारी के अधीन प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं भू—राजस्व आदि की देखरेख कौन करता है?

(A) कानूनगो

(B) एस.डी.ओ.

(C) तहसीलदार

(D) नायब तहसीलदार

Correct Answer : C

Q :  

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त या अन्य आयुक्तो को किसके द्वारा पद से हटाया जा सकता है?

(A) राज्यपाल द्वारा स्वयं ही

(B) मुख्यमंत्री द्वारा

(C) राज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर

(D) राज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर

Correct Answer : D

Q :  

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है।

(A) राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश पर

(B) राज्यपाल द्वारा स्वविवेक से

(C) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश पर

(D) प्रधानमंत्री द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है

(A) अनुच्छेद 153 : राज्य का राज्यपाल

(B) अनुच्छेद 165 : राज्य का महाधिवक्ता

(C) अनुच्छेद 155 : राज्यपाल की नियुक्ति

(D) अनुच्छेद 233 : राज्यपाल की अध्याधेश जारी करने की शक्ति

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें