Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

11 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

1905 में जयपुर में वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने की ?

(A) मेजर शैतान सिंह

(B) गुलाबचन्द कासलीवाल

(C) मास्टर भोलेनाथ

(D) अर्जुन लाल सेठी

Correct Answer : D

Q :  

गणेश्वर की सभ्यता ———— में स्थित थी।

(A) नागौर

(B) बूंदी

(C) भीलवाड़ा

(D) सीकर

Correct Answer : D
Explanation :
गणेश्वर सभ्यता- नीम का थाना (सीकर) कांटली नदी के किनारे उत्खनन RC अग्रवाल 1977 विजयकुमार 1978-79 ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी प्रचुर ताम्र सामग्री, मछली के कांटे (हार्पून), ताम्रपीन, पत्थर के मगन/बांध के प्रमाण ।



Q :  

चरणोत क्या था ?

(A) भूमि के क्रय पर देय लाग

(B) निर्यात / आयात कर

(C) विशिष्ट योद्धा का पुरस्कार

(D) पशु चराई कर

Correct Answer : D

Q :  

शेखावाटी क्षेत्र में उब छठ को क्या कहा जाता है । 

(A) उठ छठ

(B) गामा छठ

(C) चाना छठ

(D) निर्जला छठ

Correct Answer : C

Q :  

जाल वृक्ष और मोर पंख को किस सम्प्रदाय के अनुयायी पवित्र मानते हैं ? 

(A) विश्नोई सम्प्रदाय

(B) दादू पंथ

(C) जसनाथी सम्प्रदाय

(D) लालदासी सम्प्रदाय

Correct Answer : C

Q :  

कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ? 

(A) 18

(B) 16

(C) 19

(D) 20

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?

(A) 15 अगस्त 1947 को

(B) 1 नवंबर 1956 को

(C) 8 मार्च 1950 को

(D) 25 मार्च 1956 को

Correct Answer : B

Q :  

वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?

(A) मोकुल भाई भटट

(B) जयनारायण व्यास

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) माणिक्य लाल वर्मा

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस स्थल से 'जाखबाबा' प्रतिमा प्राप्त हुई है?

(A) आभानेरी

(B) किराडु

(C) नोह

(D) बैराठ

Correct Answer : C

Q :  

जमवा रामगढ़ अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) जयपुर

(C) झालावाड़

(D) हनुमानगढ़

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें