1905 में जयपुर में वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने की ?
(A) मेजर शैतान सिंह
(B) गुलाबचन्द कासलीवाल
(C) मास्टर भोलेनाथ
(D) अर्जुन लाल सेठी
गणेश्वर की सभ्यता ———— में स्थित थी।
(A) नागौर
(B) बूंदी
(C) भीलवाड़ा
(D) सीकर
चरणोत क्या था ?
(A) भूमि के क्रय पर देय लाग
(B) निर्यात / आयात कर
(C) विशिष्ट योद्धा का पुरस्कार
(D) पशु चराई कर
शेखावाटी क्षेत्र में उब छठ को क्या कहा जाता है ।
(A) उठ छठ
(B) गामा छठ
(C) चाना छठ
(D) निर्जला छठ
जाल वृक्ष और मोर पंख को किस सम्प्रदाय के अनुयायी पवित्र मानते हैं ?
(A) विश्नोई सम्प्रदाय
(B) दादू पंथ
(C) जसनाथी सम्प्रदाय
(D) लालदासी सम्प्रदाय
कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
(A) 18
(B) 16
(C) 19
(D) 20
राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
(A) 15 अगस्त 1947 को
(B) 1 नवंबर 1956 को
(C) 8 मार्च 1950 को
(D) 25 मार्च 1956 को
वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) मोकुल भाई भटट
(B) जयनारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) माणिक्य लाल वर्मा
निम्नलिखित में से किस स्थल से 'जाखबाबा' प्रतिमा प्राप्त हुई है?
(A) आभानेरी
(B) किराडु
(C) नोह
(D) बैराठ
जमवा रामगढ़ अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) झालावाड़
(D) हनुमानगढ़
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें