Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

7 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

भारत में किस भारतीय राज्य में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा है?

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Correct Answer : D

Q :  

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

(A) माउंट कोया

(B) डियावोलो पर्वत

(C) सैडल पीक

(D) माउंट थिलर

Correct Answer : C

Q :  

गंगा किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम का परिणाम है?

(A) देव प्रयाग

(B) करण प्रयाग

(C) गंगोत्री

(D) रुद्र प्रयाग

Correct Answer : A
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।



Q :  

जीएमटी और आईएसटी (भारतीय मानक समय) के मध्य समय अंतराल (घंटों में) कितना है?

(A) पांच

(B) छह

(C) साढ़े छह

(D) साढ़े पांच

Correct Answer : D

Q :  

किस शहर को ‘दक्षिण भारत के मैनचेस्टर’ के रूप से जाना जाता है?

(A) चेन्नई

(B) कोयंबटूर

(C) बैंगलोर

(D) मदुरै

Correct Answer : B

Q :  

नोआखली कहाँ स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) बांग्लादेश

(C) त्रिपुरा

(D) असम

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पड़ोसी देश नहीं है?

(A) नेपाल

(B) म्यांमार

(C) भूटान

(D) अफगानिस्तान

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है ? 

(A) गोदावरी

(B) झेलम

(C) रावी

(D) घग्गर

Correct Answer : D

Q :  

कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें लंबवत  होकर कब गिरती हैं:

(A) 20 मार्च

(B) 19 जुलाई

(C) 21 मार्च

(D) 21 जून

Correct Answer : D

Q :  

भारत में किस राज्य को ‘पांच नदियों की भूमि’ कहा जाता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) बिहार

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें