Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

11 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता दर कितनी है? 

(A) 45.96 %

(B) 56.38 %

(C) 82.14 %

(D) 64.13 %

Correct Answer : C

Q :  

प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) कावेरी

Correct Answer : B

Q :  

पेरियार अभयारण्य देश के कौनसे राज्य में स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तरप्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा महाराष्ट्र में नहीं स्थित है ? 

(A) बालाघाट श्रेणी

(B) हरिश्चन्द्र श्रेणी

(C) माण्डव पहाड़ियाँ

(D) सतमाला पहाड़ियाँ

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की सीमा मिजोरम से नहीं लगती है ? 

(A) नागालैंड

(B) म्यांमार

(C) असम

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : A

Q :  

भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है , वह है 

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) उड़ीसा ( ओडिशा )

Correct Answer : A

Q :  

भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है—

(A) हरियाणा

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

Correct Answer : C

Q :  

पेरियार गेम अभयारण्य ( Sanctuary ) प्रसिद्ध है 

(A) शेरों के लिए

(B) चित्तीदार हिरणों के लिए

(C) बाघों के लिए

(D) हाथियों के लिए

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे लंबी तटीय रेखा है?

(A) ओडिशा

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B

Q :  

पश्चिमी और पूर्वी घाट कहां मिलते हैं?

(A) नीलगिरी पहाड़ियां

(B) इलायची की पहाड़ियां

(C) पलानी पहाड़ियां

(D) अन्नामलाई पहाड़ियां

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें