Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

10 months ago 7.9M द्रश्य
GK Questions 2022GK Questions 2022
Q :  

जीन है ?

(A) यकृत का एक भाग

(B) RNA का एक भाग

(C) क्रोमोसोम का एक भाग

(D) DNA का एक भाग

Correct Answer : D

Q :  

The most common cause of anemia in our country is – 

(A) Potassium deficiency

(B) Calcium deficiency

(C) Iron deficiency

(D) Magnesium deficiency

Correct Answer : C

Q :  

मलेरिया नामक रोग कौन से मच्छर के काटने से फैलता है 

(A) क्यूलेक्स

(B) एनोफेलीज मादा मच्छर

(C) डेंगी

(D) नर एनोफेलीज मच्छर

Correct Answer : B

Q :  

मनुष्य के आँसू में कौन - सा एन्जाइम होता है , जिससे जीवाणु मर जाते हैं ? 

(A) एमाइलेज

(B) यूरिऐज

(C) लाइसोजाइम

(D) टायलिन

Correct Answer : C

Q :  

ताजमहल को क्षति पहुँच रही है ? 

(A) यमुना में बाढ़ से

(B) अधिक ताप पर संगमरमर के अपघटन द्वारा

(C) मथुरा तेल शोधनशाला से निकले वायु प्रदूषकों से

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

लेक्टोज बना होता है , से . . .

(A) ग्लुकोज + फ्रुक्टोज

(B) ग्लुकोज + ग्लुकोज

(C) ग्लुकोज + गैलेक्टोज

(D) फ्रुक्टोज + फ्रुक्टोज

Correct Answer : C

Q :  

स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप ( स्टिॉलक व डाइस्टॉलिक ) होता है ?

(A) 120 mm and 80 mm

(B) 120 mm and 110 mm

(C) 90 mm and 60 mm

(D) 85 mm and 55 mm

Correct Answer : A

Q :  

मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका होती है ?

(A) स्नायु कोशिका

(B) त्वचा कोशिका

(C) पेशी कोशिका

(D) यकृत कोशिका

Correct Answer : A

Q :  

प्राकृतिक गैस के अवयव के रूप में प्राप्त होने वाली प्रमुख अक्रिय गैस है ? 

(A) हीलियम

(B) नियॉन

(C) आर्गन

(D) क्रिप्टॉन

Correct Answer : A

Q :  

टमाटर की चटनी को अधिक समय तक ताजा रखने के लिए थोड़ी मात्रा में मिलाया जाने वाला योगिक है ? 

(A) सोडियम टार्टरेट

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) सोडियम बाइकार्बोनेट

(D) सोडियम बेन्जोएट

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें