Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

7 months ago 7.9M Views
Q :  

निम्न लिखित विषाणु में से कौनसा आम सर्दी का कारण बनता है?

(A) राइनो विषाणु

(B) टी-4 विषाणु

(C) MSZ - विषाणु

(D) सिमियन विषाणु 40

Correct Answer : A

Q :  

दिए गए समीकरण के हल को सत्य होने के लिए कौनसे चिन्हों को आपस में बदलना चाहिए?

1.5 + 8 × 9 – 16 + 2 = 4 

(A) × and –

(B) ÷ and –

(C) + and ÷

(D) ÷ and +

Correct Answer : B

Q :  

कारखानों एवं वाहनों के द्वारा कौनसी हानिकारक गैस छोड़ी जाती है 

(A) कार्बन मोनोक्साइड

(B) नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड

(C) सल्फर डाइऑक्साइड

(D) कार्बन डाइ ऑक्साइड

Correct Answer : A

Q :  

मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए कितने विषम लक्षण चुने थे? 

(A) 9

(B) 10

(C) 7

(D) 8

Correct Answer : C

Q :  

H5N1 इनफ्लुएन्जा को कहते हैं ? 

(A) बकरी फ्लू

(B) बर्ड फ्लू

(C) घोड़ा फ्लू

(D) गाय फ्लू

Correct Answer : B

Q :  

हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था ? 

(A) डॉ . विलियम हार्वे

(B) सर.एफ.जी.हॉफकिन्स

(C) डॉ . लुई पाश्चर

(D) डॉ . क्रिश्चियन बर्नार्ड

Correct Answer : D

Q :  

प्रकाशकीय तन्तु किस सिद्धान्त पर कार्य करते है ? 

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(B) व्यतिकरण

(C) प्रकीर्णन

(D) विवर्तन

Correct Answer : A

Q :  

आर.एन.ए. अणू में थाइमिन के स्थान पर पाया जाने वाला नाइट्रोजिनस क्षारक है

(A) साइटोसिन

(B) ऐडिनिन

(C) यूरेसिल

(D) गुआनिन

Correct Answer : C

Q :  

ऊर्जा पिरामिड 

(A) सदैव खड़ी अवस्था में होता है ।

(B) केवल समुद्र पारितंत्र में उलटी अवस्था में होता है।

(C) सदेव उलटी अवस्था में होता है।

(D) उलटी या खड़ी दोनों अवस्था में हो सकता।

Correct Answer : A

Q :  

बच्चों को ट्रिपल एण्टीजन (D,P,T) कि रोकने हेतु दी जाती है? 

(A) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी, टायफॉयड

(B) डेंगू, पोलियो, टायफॉयड

(C) डिफ्थीरिया, कुकुरखांसी, टिटनेस

(D) डिफ्थीरिया, पोलियो, टिटनेस

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today