Get Started

राजस्थान परीक्षाओं के लिए कला एवं संस्कृति प्रश्नोत्तरी

Last year 3.1K Views
Q :  

जयानक की प्रसिद्ध रचना कौनसी थी?

(A) पृथ्वीराज विजय

(B) रागमाला

(C) राग मंजरी

(D) हम्मीर रासो

Correct Answer : C
Explanation :
जयानक पृथ्वीराज चौहान के राजकवि थे। ये पृथ्वीराजविजयमहाकाव्यम् के रचयिता थे।



Q :  

भारतीय लोक कला मण्डल संस्थान कहां स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) जोधपुर

(C) टोंक

(D) जयपुर

Correct Answer : A

Q :  

कार्तिक महीने में चन्द्रभागा पशु मेला राजस्थान में किस स्थान पर आयोजित होता है?

(A) झालावाड़

(B) झालरापाटन

(C) केशवरायपाटन

(D) सीताबाडी

Correct Answer : B

Q :  

किस मंदिर को 'हाडौती का खजुराहो' कहा जाता है?

(A) शिव मंदिर, बाडौली

(B) शिव मंदिर, भण्डदेवरा

(C) शिव मंदिर, मेनाल

(D) शिव मंदिर, कंसुआ

Correct Answer : B
Explanation :

1. राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित भंडदेवरा मंदिर को 'हाडौती का खजुराहो' कहा जाता है।

2. भंडदेवरा मंदिर खजुराहो के मंदिरों से मिलता-जुलता है, जो अपने कामुक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध हैं। दोनों मंदिरों में कामुकता को एक आध्यात्मिक तरीके से चित्रित किया गया है।

भंडदेवरा मंदिर एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। यह राजस्थान की समृद्ध विरासत का एक उदाहरण है।


Q :  

त्रिनेत्र गणेशजी का मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) रणथम्भौर दुर्ग

(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(C) अचलगढ़ दुर्ग

(D) जयगढ़ दुर्ग

Correct Answer : A
Explanation :
त्रिनेत्र गणेश मंदिर भारत के राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में सवाई माधोपुर शहर के पास 1579 फीट की ऊंचाई पर रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के भीतर रणथंभौर किले में स्थित है। पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों और दुनिया भर से लोग दर्शन के लिए, प्रार्थना करने के लिए आते हैं।



Q :  

चिड़ावा के नानूराम एवं दुलियाराणा किस ख्याल के प्रसिद्ध कलाकार हैं?

(A) शेखावाटी ( शेखावटी) ख्याल

(B) कुचामनी ख्याल

(C) हेला ख्याल

(D) कन्हैया ख्याल

Correct Answer : A

Q :  

लोकनृत्य 'अग्नि' सम्बन्धित है-

(A) गरासिया जनजाति से

(B) कामड़ सम्प्रदाय से

(C) जसनाथी सम्प्रदाय से

(D) भील जनजाति से

Correct Answer : C

Q :  

महिला आभूषण 'नेवरी' शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

(A) गर्दन

(B) हाथ

(C) पाँव

(D) उँगली

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान का कौन सा जिला अजरक प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) बीकानेर

(B) जैसलमेर

(C) ब्यावर

(D) बाड़मेर

Correct Answer : D

Q :  

सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

सूची-1(लेखक)            सूची-द्वितीय (मूलपाठ)

(a) गिरधर आसिया      (i) विजयपाल रासो

(b) जल्ह                     (ii) सगत रासो

(c) नाल्ह सिंह             (iii) बुद्धि रासो

(d) सूर्यमल्ल मिश्रण     (iv) सती रासो

(A) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)

(B) a-(i), b-(iii), c-(iv), d-(ii)

(C) a-(iii), b-(i), c-(ii), d-(iv)

(D) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)

Correct Answer : C
Explanation :

सभी कूट सही चयनित हैं -

सूची-1(लेखक)            सूची-द्वितीय (मूलपाठ)

(a) गिरधर आसिया       (iii) बुद्धि रासोरासो

(b) जल्ह                       (i) विजयपाल

(c) नाल्ह सिंह              (ii) सगत रासो

(d) सूर्यमल्ल मिश्रण      (iv) सती रासो


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today