जयानक की प्रसिद्ध रचना कौनसी थी?
(A) पृथ्वीराज विजय
(B) रागमाला
(C) राग मंजरी
(D) हम्मीर रासो
भारतीय लोक कला मण्डल संस्थान कहां स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) टोंक
(D) जयपुर
कार्तिक महीने में चन्द्रभागा पशु मेला राजस्थान में किस स्थान पर आयोजित होता है?
(A) झालावाड़
(B) झालरापाटन
(C) केशवरायपाटन
(D) सीताबाडी
किस मंदिर को 'हाडौती का खजुराहो' कहा जाता है?
(A) शिव मंदिर, बाडौली
(B) शिव मंदिर, भण्डदेवरा
(C) शिव मंदिर, मेनाल
(D) शिव मंदिर, कंसुआ
1. राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित भंडदेवरा मंदिर को 'हाडौती का खजुराहो' कहा जाता है।
2. भंडदेवरा मंदिर खजुराहो के मंदिरों से मिलता-जुलता है, जो अपने कामुक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध हैं। दोनों मंदिरों में कामुकता को एक आध्यात्मिक तरीके से चित्रित किया गया है।
भंडदेवरा मंदिर एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। यह राजस्थान की समृद्ध विरासत का एक उदाहरण है।
त्रिनेत्र गणेशजी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) रणथम्भौर दुर्ग
(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(C) अचलगढ़ दुर्ग
(D) जयगढ़ दुर्ग
चिड़ावा के नानूराम एवं दुलियाराणा किस ख्याल के प्रसिद्ध कलाकार हैं?
(A) शेखावाटी ( शेखावटी) ख्याल
(B) कुचामनी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) कन्हैया ख्याल
लोकनृत्य 'अग्नि' सम्बन्धित है-
(A) गरासिया जनजाति से
(B) कामड़ सम्प्रदाय से
(C) जसनाथी सम्प्रदाय से
(D) भील जनजाति से
महिला आभूषण 'नेवरी' शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(A) गर्दन
(B) हाथ
(C) पाँव
(D) उँगली
राजस्थान का कौन सा जिला अजरक प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) ब्यावर
(D) बाड़मेर
सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-
सूची-1(लेखक) सूची-द्वितीय (मूलपाठ)
(a) गिरधर आसिया (i) विजयपाल रासो
(b) जल्ह (ii) सगत रासो
(c) नाल्ह सिंह (iii) बुद्धि रासो
(d) सूर्यमल्ल मिश्रण (iv) सती रासो
(A) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)
(B) a-(i), b-(iii), c-(iv), d-(ii)
(C) a-(iii), b-(i), c-(ii), d-(iv)
(D) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
सभी कूट सही चयनित हैं -
सूची-1(लेखक) सूची-द्वितीय (मूलपाठ)
(a) गिरधर आसिया (iii) बुद्धि रासोरासो
(b) जल्ह (i) विजयपाल
(c) नाल्ह सिंह (ii) सगत रासो
(d) सूर्यमल्ल मिश्रण (iv) सती रासो
Get the Examsbook Prep App Today