Get Started

कला और संस्कृति जीके प्रश्न

2 years ago 6.8K Views
Q :  

सही जोड़े लगाइए- लोक शैली किन राज्यों में लोकप्रिय

A. हीर गीत

(a) बंगाल

B. भटियाली गीत (b) पंजाब

C. गरबा नृत्य (c) उत्तर प्रदेश

D. रास नृत्य (d) गुजरात

कूट : A B C D

(A) 1234

(B) 1324

(C) 2143

(D) 2341

Correct Answer : C

Q :  

भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत-यंत्र क्या है?

(A) बांसुरी

(B) तबला

(C) वीणा

(D) सितार

Correct Answer : C

Q :  

चित्र कला की बंगाल शैली का अग्रदूत कौन था?

(A) नंदलाल बोस

(B) बी० सी० सान्याल

(C) यामिनी रॉय

(D) अवनींद्रनाथ ठाकुर

Correct Answer : D

Q :  

बिरजू महाराज ने किस नृत्य शैली मे ख्याति प्राप्त की थी?

(A) भरतनाट्यम

(B) कुचिपुड़ी

(C) कथक

(D) ओडिसी

Correct Answer : C

Q :  

कला की राजस्थानी और पहाड़ी शैलियाँ किसके लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) संगीत

(B) नृत्य

(C) मूतकला

(D) चित्रकला

Correct Answer : D

Q :  

गुरु केलुचरण महापात्र किस नृत्य शैली में निपुण थे?

(A) कत्थक

(B) ओडिसी

(C) कुच्चिपुड़ी

(D) भरतनाट्यम

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित कलाकारों और उनके कलारूपों का मिलान कीजिए : कलाकार

(a) संयुक्ता पाणिग्रही 1. सितार

(B) एम. गोपाल कृष्ण अय्यर 2. मृदंगम

(C) पंडित रविशंकर 3. वायलिन

(D) पालघाट मणि अय्यर कलारूप 4. ओडिसी

नृत्य कूट : A B C D

(A) 3241

(B) 4312

(C) 2431

(D) 1324

Correct Answer : B

Q :  

कलाकारों और उनकी विशिष्ट कलाओं के जोड़ें बनाइए: कलाकार विशिष्ट कला

(a) अमृता शेरगिल

(a) बाँसुरी

(b) टी.स्वामीनाथन पिल्लै (b)कथकली

(c) कलामंडलम कृष्णन (c) चित्रकला नायर

(d) पद्मासुब्रमण्यम (d)भरतनाट्यम

कूट : (a)(b)(c)(d)

(A) (c)(a)(b)(d)

(B) (b)(c)(a)(d)

(C) d)(b)(c) (a)

(D) (a)(d)(b)(c)

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित प्रसिद्ध नर्तकियों में से कौन ओडिसी नत्यशैली की प्रतिपादक नहीं है?

(A) संयुक्ता पाणिग्रही

(B) पद्मा सुब्रह्मण्यम

(C) सोनल मानसिंह

(D) माधवी मुद्गल

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन संगीत से सुविख्यात है?

(A) शोभना नारायण

(B) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी

(C) पं. जसराज

(D) एम० एस० गोपालकृष्णन

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today