Get Started

कला और संस्कृति जीके प्रश्न

2 years ago 6.8K Views
Q :  

गांधार कला किस काल में विकसित हुई थी?

(A) गुप्त काल

(B) मौर्य काल

(C) सातवाहनों के काल

(D) कुषाण काल

Correct Answer : D

Q :  

भारत की सबसे पहली बोलती (टाकी) फ़ीचर फिल्म कौन सी थी?

(A) राजा हरिश्चंद्र

(B) आलम आरा

(C) दुनिया न माने

(D) आदमी

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित विख्यात व्यक्तियों के क्रियाकलाप के क्षेत्र और उनके विषय के सही जोड़े बनाइए: विख्यात व्यक्ति विषय

A. थॉमस एल० फ्रीडमैन 1. साहित्य

B. जुबिन मेहता 2. पत्रकारिता

C. इस्मत चुगतई 3. चित्रकला

D. जामिनी राय 4. संगीत

कूट : A B C D

(A) 2413

(B) 4231

(C) 2431

(D) 1342

Correct Answer : A

Q :  

यामिनी कृष्णमूर्ति किस नृत्य शैली के लिए विख्यात है?

(A) मणिपुरी

(B) गरबा

(C) भरतनाट्यम

(D) कत्थक

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कशीदाकारी की “चिकनकारी” शैली के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) हैदराबाद

(B) जयपुर

(C) भोपाल

(D) लखनऊ

Correct Answer : D

Q :  

राग ‘मियाँ की मल्हार’ का रचयिता किसे माना जाता है?

(A) तानसेन

(B) बैजू बावरा

(C) अमीर खुसरो

(D) स्वामी हरिदास

Correct Answer : A

Q :  

प्रसिद्ध फारसी त्योहार नौरोज का प्रवर्तन किसने किया ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) इल्तुमिश

(C) फिरोज तुगलक

(D) बलबन

Correct Answer : D

Q :  

“हंस दमयंती” नामक श्रेष्ठ कृति किसके द्वारा रंग-चित्रित हैं ?

(A) अंजोली एला मेनन

(B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर

(C) अमृता शेरगिल

(D) राजा रवि वर्मा

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं हैं?

(A) अमीर खुसरो – सरोद

(B) भीमसेन जोशी – गायन

(C) उत्पल दत्त – फिल्म

(D) शंभु महाराज – कथक

Correct Answer : A

Q :  

अमजद अली खाँ किस वाद्य में निपुण हैं?

(A) वायलिन

(B) सितार

(C) सरोद

(D) सारंगी

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today