Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुपात और मिश्रण अभ्यास प्रश्न

4 years ago 20.9K द्रश्य
Alligations and Mixtures ProblemsAlligations and Mixtures Problems
Q :  

राहुल दो प्रकार के एल्कोहल खरीदता है। यदि पहले मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 3:4 है एवं दूसरे प्रकार के मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 5:6 है। यदि वह इन दोनो मिश्रण को मिलाकर 18 लीटर का तीसरा मिश्रण तैयार करता है। जिसमें एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 4:5 है, तो पहले प्रकार के मिश्रण से ( जिसका अनुपात 3:4 ) 18 लीटर के मिश्रण में कितना लीटर मिश्रण मिलायेंगे?

(A) 5

(B) 9

(C) 6

(D) 7

Correct Answer : D

Q :  

एक मिश्रण में मदिरा और पानी का अनुपात 3 : 2  है । दूसरे मिश्रण में मदिरा और पानी का अनुपात 4 : 5 है । कितने लीटर दूसरा मिश्रण पहले वाले 3  लीटर मिश्रण में मिलाया जाए ताकि नए मिश्रण में मदिरा और पानी की मात्रा समान हो । 

(A) लीटर

(B) लीटर

(C) लीटर

(D) लीटर

Correct Answer : D

Q :  

एक कैन में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण 7:5 अनुपात में है । जब मिश्रण में से 9 लीटर तरल बहार निकल दिया जाए और कैन को B से भर दिया जाए तो A और B का अनुपात  7:9 हो जाता है |तो प्रारम्भ   में कैन में कितने लीटर A तरल था?

(A) 10

(B) 21

(C) 20

(D) 25

Correct Answer : B

यदि आप अनुपात और मिश्रण के प्रश्नों को हल करते समय समस्याओं का सामना करते हैं तो मुझे कमेंट करें।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें