निम्नलिखित में से वह विदेशी देश कौन-सा है जो अंडमान द्वीपसमूह के सबसे निकट है?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) इंडोनेशिया
(D) पाकिस्तान
भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) दिल्ली
(C) देहरादून
(D) चेन्नई
निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा और नागर हवेल
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
(A) असम
(B) नगालैण्ड
(C) भूटान
(D) मणिपुर
निम्नलिखित में से कौन सी उच्च भूमि तेलंगाना पठार का अंग नहीं है?
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) सतपुड़ा
"तारीख-ए-मुबारकशाही" के लेखक याह्या बिन अहमद सरहिंदी किस काल में रहते थे-
(A) खलजी
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी
निम्नलिखित दिल्ली सुल्तानों में से कौन बाजार नियंत्रण तंत्र शुरू करने के लिए जाना जाता है?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक
स्वयं को सिकंदर-ए-सानी (दूसरा सिकंदर) बताने वाला सुल्तान था-
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
अलाउद्दीन खिलजी एक महत्वाकांक्षी शासक था जिसकी महत्वाकांक्षा सिकंदर की तरह बनना और दुनिया पर राज करना था। इसलिए उसने खुद को दूसरा सिकंदर कहा। अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए उसने गुजरात (1299), रणथंभौर (1301), चित्तौड़ (1303) और दक्षिण भारत (1307-1311) पर कब्ज़ा कर लिया।
रामचरितमानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासन से सम्बन्धित थे?
(A) चन्द्र गुप्त विक्रमादित्य
(B) नवाब वाजिद अली शाह
(C) हर्ष
(D) अकबर
शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है ?
(A) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय-अभियान
(B) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व
(C) प्रशासनिक सुधार
(D) धार्मिक सहिष्णुता
Get the Examsbook Prep App Today