Q : गुजरात के निकट कौन सी पर्वत श्रृंखला शुरू होती है जो पूर्व में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक जाती है?
(A) विन्ध्य श्रृंखला
(B) अरावली श्रृंखला
(C) तोबा काकर श्रृंखला
(D) सतपुड़ा श्रृंखला
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. सतलुज नदी
2. सिन्धु नदी
3. घाघरा नदी
उपरोक्त में से कौन सी नदी तिब्बत से निकलती है?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा व छत्तीसगढ़ में से स्वर्णरेखा नदी किस राज्य से होकर नहीं गुजरती?
(A) झारखण्ड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) उपरोक्त सभी राज्य
निम्नलिखित में से किस पर्वत को “फाइव ट्रेज़रस ऑफ़ ग्रेट शो” कहा जाता है?
(A) ल्होत्से
(B) गोडविन ऑस्टिन
(C) कंचनजंगा
(D) धौलागिरी
भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 4
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 10
गुजरात के निकट कौन सी पर्वत श्रृंखला शुरू होती है जो पूर्व में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक जाती है?
(A) विन्ध्य श्रृंखला
(B) अरावली श्रृंखला
(C) तोबा काकर श्रृंखला
(D) सतपुड़ा श्रृंखला
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. महाराष्ट्र भारत में कोरनड्रम का एकमात्र उत्पादक है
2. रूबी और प्लैटिनम केवल ओडिशा में उत्पादित किये जाते हैं
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं
बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में निम्नलिखित में से किस कारण से वर्षा होती है?
(A) पश्चिमी विक्षोभ
(B) पूर्वी विक्षोभ
(C) पश्चिमी पवनें
(D) उपरोक्त सभी
भारत का पहला बहु-उद्देशीय नदी घाटी प्रोजेक्ट कब लांच किया गया?
(A) 1948
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1956
सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची
A.असम 1. सिलवासा
B. दादरा और नागर हवेली 2. गैंगटॉक
C.लक्षद्वीप 3. दिसपुर
D. सिक्किम 4. कवरत्ती
कूट :
(a) (B) (C)(D)
(A) 3214
(B) 3142
(C) 4132
(D) 1243
Get the Examsbook Prep App Today