Get Started

100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर अभ्यास हेतु !

2 years ago 11.1K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?

(A) कोबोल

(B) बेसिक

(C) पास्कल

(D) फोरट्रान

Correct Answer : D

Q :  

अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?

(A) सी ++

(B) कोबोल

(C) पास्कल

(D) फोरट्रान

Correct Answer : B

Q :  

सारे कंप्यूटर में कौनसी भाषा लागू होती है ?

(A) कोबोल भाषा

(B) फोरट्रान भाषा

(C) मशीन भाषा

(D) बेसिक भाषा

Correct Answer : C

Q :  

यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?

(A) लैपटॉप कंप्यूटर

(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर

(C) सुपर कंप्यूटर

(D) वेब सर्वर्स

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?

(A) लो लेवल लैंग्वेज

(B) हाई लेवल लैंग्वेज

(C) एसेंबिल लैंग्वेज

(D) मशीन लैंग्वेज

Correct Answer : B

Q :  

मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?

(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड

(B) न्यूमैरिक कोड

(C) जावा लैंग्वेज

(D) ये सभी

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?

(A) केबी

(B) टीबी

(C) एमबी

(D) जीबी

Correct Answer : B

Q :  

एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?

(A) 64

(B) 16

(C) 8

(D) 512

Correct Answer : C

Q :  

कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?

(A) 4096

(B) 1024

(C) 612

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?

(A) अल्फा सिस्टम

(B) नंबर सिस्टम

(C) बाइट सिस्टम

(D) कोडिंग सिस्टम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today