एक मॉडम का कार्य क्या है ?
(A) एनालॉग संकेतो को डिजिटल संकेता और डिजिटल संकेतो को एनालॉग संकेतो में बदलता है
(B) एक हार्डवेयर एंटी - वायरस के रूप में कार्य करता है
(C) एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन
(D) डाटा को आवाज में और आवाज को डाटा में बदलता है
OMR का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) On Money Reader
(B) Optical Mark Reader
(C) On Mark Reader
(D) None of these
निम्नलिखित में से कौन ओ.एस.आई मॉडल का तीसरा लेयर है ?
(A) नेटवर्क लेयर
(B) सेशन लेयर
(C) फिजिकल लेयर
(D) एप्लीकेशन लेयर
कौन सा कमांड आपके फाइल के फ्रैगमेंट को कम करने और डिस्क के प्रदर्शन का अनुकूलन की अनुमति देता है?
(A) Chkdsk
(B) Diskcomp
(C) Scandisk
(D) Defrag
इन मेमोरी एक्सेस स्कीमों में से किसमें रीड / राइट हेड्स की आवश्यकता होती है ?
(A) सीकुएन्शिअल एक्सेस
(B) डायरेक्ट एक्सेस
(C) रैंडम एक्सेस
(D) इनमें से कोई नहीं
_____सबसे तेज और सबसे महंगे कम्प्यूटर हैं ।
(A) सुपर कम्पयूटर
(B) लैपटॉप
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मिनी कम्प्यूटर
CDMA का पूर्ण रूप -------- है।
(A) Central Development Mobile Association
(B) Code Division Mobile Access
(C) Code Division Multiple Access
(D) Centre of Development Multiple Access
कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
(A) बिट
(B) मेगाबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) सोर्स कार्ड
(C) ओब्जेक्ट कार्ड
(D) एसेंबिल लैंग्वेज
बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1968
(C) 1964
(D) 1975
Get the Examsbook Prep App Today