केनरा बैंक में निकली 800 प्रोबेशनरी अफसर पदों पर भर्ती, सैलरी 40,000 रुपये आज ही करे आवेदन!
केनरा बैंक भारत की एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक है तथा साथ ही भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीयकृत बैंको में से एक है | इस बैंक ने 23 अक्टूबर 2018 से प्रोबेशनरी अफसर के 800 पदों पर भर्तीया निकाली है|
साथ ही जूनियर मैनेजमेंट में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में चुने गए उम्मीदवारों को बैंकिंग और फाइनेंस में एक साल का डिप्लोमा कराया जाएगा| इस दौरान 9 महीने उम्मीदवारो को क्लास में पढ़ाया जाएगा और 3 महीने इंटर्नशिप कराई जाएगी|
इसके बाद केनरा बैंक की अलग-अलग ब्रांचों में उन्हें नियुक्त किया जाएगा|जो योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले ही कनेरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें|
नोट: हमारा सुझाव है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप इस पोस्ट के अंत में जाकर ऑफिसियल वेबसाइट की पीडीऍफ़ को जरूर पढ़ ले , ऑफिसियल वेबसाइट की पीडीऍफ़ को पढ़ने के लिए दिए गए पीडीऍफ़ लिंक पर क्लीक करे|
केनरा बैंक प्रोबेशनरी अफसर 2018: शैक्षणिक योग्यता, आयु, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, परिक्षा पैटर्न:
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) के साथ स्नातक में डिग्री होनी चाहिए |
आयु सीमा :
आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए |
आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख :
आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2018 है|
आवेदन करने की प्रक्रिया :
सबसे पहले उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट www.canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि से करना होगा |
आवेदन शुल्क :
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 718रु (GST @18%) - तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 118रु (GST @18%) देना होगा |
चयन प्रक्रिया :
इस परीक्षा में सबसे पहले Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट लिया जाएगा | इसके बाद ग्रुप डिस्कशन होगा और बाद में पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा |
ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट पैटर्न:
Subject |
Medium of Examination |
No. of question |
Marks |
Time |
Reasoning |
English & Hindi |
50 |
50 |
Composite time of 2 hours |
Qualitative Aptitude |
English & Hindi |
50 |
50 | |
English Language |
English |
50 |
50 | |
General Awareness |
English & Hindi |
50 |
50 | |
Total (Total Weighted Score) |
200 |
200 |
| |
गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक निर्धरित होंगे। |
इस भर्ती परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करे|
Apply Online |
|
Notification |
|
Official Website |
आप को यह पोस्ट कैसी लगी, निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे तथा इसी तरह के नोटिफिकेन के लिए आप हमारी वेबसाइट www.examsbook.com के लगातार संपर्क में रहे|