विश्व इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न
महासभा में “शांति के लिए एकता प्रस्ताव” कब स्वीकार किया गया था?
(A) 22 अक्टूबर 1995
(B) 1 जनवरी 1985
(C) 24 अक्टूबर 1945
(D) 3 नवंबर 1950
Correct Answer : D
राष्ट्रसंघ का अंतिम अधिवेशन कब हुआ था?
(A) 18 अप्रैल 1947
(B) 18 अक्टूबर 1946
(C) 18 अप्रैल 1946
(D) 18 अप्रैल 1945
Correct Answer : C
27 अप्रैल 2012 को किस भारतीय को अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया है?
(A) एम. सी. चागला
(B) जीवन रेड्डी
(C) दलबीर भण्डारी
(D) एस. एच. कपाड़िया
Correct Answer : C
पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को क्या कहते है?
(A) रिसोर्स समिट (संसाधन शिखर)
(B) वॉटर समिट (जल शिखर)
(C) अर्थ समिट (पृथ्वी शिखर)
(D) एयर समिट (वायु शिखर)
Correct Answer : C
पृथ्वी शिखर सम्मेलन (पृथ्वी बचाओ) का आयोजन किसने किया था?
(A) यूनेस्को
(B) यूएनसीईडी
(C) डब्ल्यू एच ओ
(D) यूनिसेफ
Correct Answer : B
आजकल संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की सदस्यता के विस्तार की मांग की जा रही है?
(A) न्याय परिषद
(B) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) सुरक्षा परिषद
(D) महासभा
Correct Answer : C
विश्व का प्रथम समाचार पत्र किस देश ने प्रारंभ किया ?
(A) मिस्र
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत
Correct Answer : C
प्रसिद्ध चित्र" लास्ट सपर" किसके द्वारा बनाई गई थी?
(A) लियोनार्डो दा विंसी
(B) पाब्लो पिकासो
(C) क्लाउड मोनेट
(D) मिशेल एंजेलो
Correct Answer : A
Explanation :
1. "लास्ट सपर'' को इटली के मिलान शहर में 1494 से 1498 के बीच लियोनार्डो दा विंची द्वारा चित्रित किया गया था जिसमें यीशु और उनके अनुयायियों के बीच अंतिम "रात्रिभोज" को दर्शाया गया था।
2. यह एक भित्तिचित्र है और आकार में लगभग 15 फीट x 29 फीट है।
3. चित्रकारी मिलान में कॉन्वेंट ऑफ़ मारिया डेले ग्राज़ी की दीवार पर अभी भी लगी हुई है।
प्रथम विश्वयुद्ध के फलस्वरूप किस देश का सर्वाधिक विकास हुआ था?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) इटली
(D) जर्मनी
Correct Answer : A
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के किस अनुच्छेद में “गैर सरकारी संगठन” शब्दावली प्रयुक्त की गई है?
(A) अनुच्छेद 82
(B) अनुच्छेद 69
(C) अनुच्छेद 81
(D) अनुच्छेद 71
Correct Answer : D