वर्ल्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
श्रीलंका, भारत के दक्षिण-पूर्वी तट के पाक जलडमरूमध्य और _________ की खाड़ी के बीच स्थित है।
(A) कच्छ
(B) मन्नार
(C) खंभात
(D) कैम्बे
Correct Answer : B
Explanation :
1. पाक जलसंधि भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।
2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।
3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मई
(B) 31 मई
(C) 11 जून
(D) 1 अप्रैल
Correct Answer : B
Explanation :
तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।
विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मई
(B) 14 मई
(C) 23 मई
(D) 30 मई
Correct Answer : C
अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 मई
(B) 18 मई
(C) 27 मई
(D) 18 अप्रैल
Correct Answer : B
विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 मई
(B) 11 मई
(C) 9 मई
(D) 7 मई
Correct Answer : A
निम्नलिखित देशों में से कौन सा सार्क का सदस्य नहीं है?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका
(C) म्यांमार
(D) मालदीव
Correct Answer : C