एसएससी परीक्षा के लिए विश्व जीके प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित में से किसके पतन से ‘फ्रेंच क्रान्ति’ का आरम्भ हुआ?
(A) बस्तिल्
(B) कॉम्यूज
(C) जैकोबिन क्लब
(D) पिलनिट्ज
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था?
(A) वांडिवाश की लड़ाई
(B) बक्सर की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) अडयार की लड़ाई
Correct Answer : A
कोसिका द्वीप सम्बन्धित है
(A) मुसोलिनी से
(B) हिटलर से
(C) नेपोलियन बोनापार्ट से
(D) विंस्टन चर्चिल से
Correct Answer : C
यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो?
(A) जॉर्ज वॉशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रूसवेल्ट
Correct Answer : C
हाल ही में किस देश ने यूरोपीय संघ से अलग होने का निर्णय लिया ?
(A) ग्रीक
(B) स्पेन
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) जर्मनी
Correct Answer : C
यू.एस.ए. की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) ओहायो
(B) टेनेसी
(C) यूक्रोन
(D) पोटोमेक
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा बांध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बांध है?
(A) व्यास बांध
(B) नांगल बांध
(C) भाखड़ा बांध
(D) हीराकुड बांध
Correct Answer : A
विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?
(A) सहारा
(B) गोबी
(C) थार
(D) टकला माकान
Correct Answer : A
किस देश को ‘यूरोप का कॉकपिट’ कहा जाता है
(A) बेल्जियम
(B) स्विट्जरलैंड
(C) नीदरलैंड्स
(D) लक्समबर्ग
Correct Answer : A
किस इलाके को बाइबिलीय ‘गार्डन ऑफ ईडन’ माना जाता है?
(A) मृत सागर
(B) दक्षिणी इराक की कच्छ भूमि
(C) नील घाटी
(D) कांगो घाटी
Correct Answer : B