विश्व भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
निम्न में से प्राकृतिक स्रोत है
(A) प्रदूषण
(B) मृदा अपरदन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Correct Answer : C
चमड़ा उद्योग ( Leather industry) कहां है
(A) जापान
(B) उद्दिशा
(C) कानपुर
(D) गुजरात
Correct Answer : C
जल प्रदूषण नियंत्रण के उपाय निबंध में से है
(A) गंदे जल नदियों व जलाशयों में मिलने नहीं दिया जाना चाहिए
(B) जल स्रोत में छोड़ा जाना चाहिए
(C) कृषि कार्यों में रसायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों अतिशय प्रयोग नहीं करना चाहिए
(D) सभी
Correct Answer : D
निम्न में से पेयजल व्यवस्था दशक के रूप में मनाया जाता है
(A) 1981-90
(B) 1980-88
(C) both
(D) all
Correct Answer : A
गंगा नदी को क्या घोषित किया गया
(A) राज्य नदी घोषित
(B) राष्ट्रीय नदी घोषित
(C) सरकारी नदी घोषित
(D) कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्न में से समुद्र जलिया प्रदूषण कौन सा है
(A) कच्चे तेल के स्रोत के कारण
(B) विश्व भर से परमाणु कचरा
(C) छोटे जीव उत्पन्न हो जाते हैं जो समुद्री जय निकिता के लिए हानिकारक होते हैं
(D) सभी
Correct Answer : D
परमाणु रिएक्टर (Nuclear reactor) के समीपवर्ती क्षेत्रों में रेडियो विकिरण का प्रदूषण होता है उसे क्या कहते हैं
(A) मृदा प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) दोनों
(D) रेडियोधर्मी प्रदूषण
Correct Answer : D
जैव प्रदूषण मैं कौन से परजीवी निवास करते हैं
(A) जीवाणु
(B) कूड़ा करकट
(C) दोनों
(D) सभी
Correct Answer : A
वैश्विक तापमान के कारण कौन से हैं
(A) औद्योगिकरण
(B) वनों का विनाश
(C) जीवाश्म ईंधन
(D) सभी
Correct Answer : D
कैंसर मोतियाबिंद चर्म रोग जैसी बीमारी किसके कारण होती है
(A) जल प्रदूषण के कारण
(B) पराबैगनी किरणों के कारण
(C) ध्वनि प्रदूषण के कारण
(D) सभी
Correct Answer : B