विश्व सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रश्नोत्तरी
क्या आप जीके विषय में पूरे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? तो आपको पता होना चाहिए की प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान सेक्शन के अंतर्गत विश्व जनरल नॉलेज प्रश्नों का ज्ञान होना भी जरुरी है। विश्व जनरल नॉलेज प्रश्नों में आमतौर पर विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह, विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर, विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय, विश्व दिवस, विश्व का प्राचीनतम धर्म आदि प्रश्नों को शामिल किया जाता है। अगर आप विश्व जीके प्रश्नों का अधिकतम अभ्यास करना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग केवल आपके लिए है।
विश्व सामान्य ज्ञान
यहां, हम आपको महत्वपूर्ण विश्व जनरल नॉलेज प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं, जिनके दैनिक अध्ययन से आप अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं। इसके अलावा इस ब्लॉग में दिये गये कॉमन विश्व सामान्य ज्ञान प्रश्न आपको UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं के CBT टेस्ट में कामयाबी पाने में मजबूती प्रदान करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
विश्व सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रश्नोत्तरी
Q : क्यूनहफार्म लिपि का संबंध किस सभ्यता से है?
(A) रोम
(B) यूनान
(C) मिस्र
(D) सुमेरिया
Correct Answer : D
यूरोप में धर्म सुधार आन्दोलन का प्रवर्तक कौन था?
(A) इरेस्मस
(B) वाइक्लिफ
(C) इग्नेशियस लायेला
(D) लूथर
Correct Answer : D
किस प्रसिद्ध यूनानी कवि का कहना था कि ‘खूब पियो-जाड़ों में शीत दूर करने के लिए और गर्मी में प्यास बुझाने के लिए’?
(A) अरस्तु
(B) सुकरात
(C) चार्वाक
(D) अल्कायस
Correct Answer : D
प्राचीन इतिहास के सात आश्चर्यों में से एक ‘पिरामिड’ किस सभ्यता की देन है?
(A) मिस्र
(B) मेसोपोटामिया
(C) रोम
(D) चीन
Correct Answer : A
अमेरिकी बस्तियों का आयत-निर्यात अंग्रेजी या स्थानीय उपनिवेशों के जहाजों द्वारा किया जाना किस अधिनियम द्वारा अनिवार्य किया गया था?
(A) 1763 ई. का ग्रेनविल अधिनियम
(B) टाउनशेड अधिनियम
(C) 1651 ई. का नेविगेशन अधिनियम
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Correct Answer : C
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को कितने वर्ष के लिए चुना जाता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 9 वर्ष
Correct Answer : D
1990 में 26 वर्ष बाद जेल से रिहा होने के समय अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस में नेलसन मंडेला किस पद पर थे?
(A) प्रेसिडेंट
(B) वाइस प्रेसिडेंट
(C) सेक्रेटरी
(D) एडवाइजर
Correct Answer : A
रूस का अंतिम जार कौन था?
(A) निकोलस प्रथम
(B) निकोलस II
(C) अलेक्जेण्डर II
(D) अलेक्जेण्डर III
Correct Answer : B
‘मेरा ह्रदय कैथोलिक है, किन्तु पेट लूथरवादी है| यह शब्द किसने कहे थे?
(A) टामस मूर
(B) पैट्रार्क
(C) इरेस्मस
(D) दांते
Correct Answer : C
‘लायड जॉर्ज अपने को नेपोलियन मानता है परन्तु विल्सन स्वयं को ईसा मसीह’| यह कथन किसका है?
(A) ओरलैंडो
(B) कावूर
(C) क्लीमेशों
(D) डिजरैली
Correct Answer : C