साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 22 से मार्च 28
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने भारत का पहला प्राथमिक बाजार निवेश मंच 'OneUp' लॉन्च किया है?
(A) इंडिया इन्फोलाइन
(B) ज़ेरोधा
(C) एंजेल वन
(D) आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने 75वें बाफ्टा अवार्ड्स 2022 में "बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल" केटेगरी अवार्ड ("Best Actor in Leading Role" category award) जीता है?
(A) पॉल मेस्कल
(B) जेन कैंपियन
(C) विल स्मिथ
(D) चार्ली कूपर
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस फिल्म ने 75वें बाफ्टा अवार्ड्स 2022 में "उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म" केटेगरी अवार्ड ("Outstanding British Film" category award) जीता?
(A) प्यार के बाद
(B) कुत्ते की शक्ति
(C) किंग रिचर्ड
(D) बेलफ़ास्ट
Correct Answer : D
नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्य दिवस 2022 की थीम क्या है?
(A) नदियों के अधिकार
(B) जैव विविधता के लिए नदियों का महत्व
(C) महिला, जल और जलवायु परिवर्तन
(D) मूल्यवान पानी
Correct Answer : B
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस "_________" की थीम पर मनाया जाएगा।
(A) डिजिटल मार्केटप्लेस को बेहतर बनाना
(B) प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना
(C) विश्वसनीय स्मार्ट उत्पाद
(D) सतत उपभोक्ता
Correct Answer : D
भारत का पहला डिजिटल वाटर बैंक 'AQVERIUM' ______________ में लॉन्च किया गया है।
(A) नई दिल्ली
(B) वडोदरा
(C) सूरत
(D) बेंगलुरु
Correct Answer : D
अमेलिया केर ने फरवरी 2022 के लिए ICC 'वीमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ' का पुरस्कार जीता है। वह किस देश के लिए खेलती हैं?
(A) न्यूजीलैंड
(B) जिम्बाब्वे
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) वेस्टइंडीज
Correct Answer : A
किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने इलेक्ट्रिक ऑटो की खरीद और पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन ‘My EV’ (माई इलेक्ट्रिक व्हीकल) पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) पुडुचेरी
(C) लक्षद्वीप
(D) दिल्ली
Correct Answer : D
भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(A) 13 मार्च
(B) 14 मार्च
(C) 16 मार्च
(D) 15 मार्च
Correct Answer : C
गेम्स24x7 द्वारा My11Circle के लिए नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) शुभमन गिल
(B) रुतुराज गायकवाड
(C) ऋतिक रोशन
(D) दोनों a और b
Correct Answer : D