साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 22 से मार्च 28
हाल ही में किस देश द्वारा यूक्रेन के लिये 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की गई है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : A
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 2022 (International Day of Happiness 2022) की थीम क्या है?
(A) शांत रहें, समझदार रहें और दयालु बनें
(B) सभी के लिए खुशी, हमेशा के लिए
(C) खुशी के लिए 10 कदम
(D) एक साथ खुश
Correct Answer : A
विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 10 नवंबर
(B) 12 अगस्त
(C) 18 जनवरी
(D) 20 मार्च
Correct Answer : D
कल्पना चावला की जयंती निम्न में से कब मनाई जाती है?
(A) 15 मार्च
(B) 17 मार्च
(C) 19 मार्च
(D) 25 मार्च
Correct Answer : B
आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 12 जनवरी
(B) 13 अगस्त
(C) 11 अप्रैल
(D) 18 मार्च
Correct Answer : D
हाल ही में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब निम्न में से किसने जीता है?
(A) कैरोलिना बिलाव्स्का
(B) टोनी.एन सिंह
(C) एरिक मॉर्ले
(D) श्री सैनी
Correct Answer : A
हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission- DOM) लॉन्च किया गया है?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) आयुष मंत्रालय
(D) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
Correct Answer : B
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि जापान अगले 5 वर्षों में भारत में अपने निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर कितने लाख करोड़ रुपये कर देगा?
(A) 4.2 लाख करोड़ रुपये
(B) 5.2 लाख करोड़ रुपये
(C) 7.2 लाख करोड़ रुपये
(D) 3.2 लाख करोड़ रुपये
Correct Answer : D
पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे चुना गया है?
(A) कुलतार सिंह संधवां
(B) जसविंदर सिंह
(C) कुलजीत सिंह रंधावा
(D) हरपाल सिंह चीमा
Correct Answer : A
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को हाल ही में मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) पद्म भूषण
(B) पद्मश्री
(C) पद्म विभूषण
(D) भारत रत्न
Correct Answer : C