साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मई 03 मई से 09 मई
इंडियन फार्मा लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड के विजेता का नाम बताइए।
(A) पॉली मेडिक्योर लिमिटेड
(B) जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड
(C) माइक्रो लैब्स लिमिटेड
(D) सिप्ला लिमिटेड
Correct Answer : D
डिजिटल इंडिया RISC-V माइक्रोप्रोसेसर (DIR-V) प्रोग्राम ________ द्वारा शुरू किया गया था।
(A) दर्शन विक्रम जर्दोश
(B) सुश्री शोभा करंदलाजे
(C) राजीव चंद्रशेखर
(D) वी मुरलीधरन
Correct Answer : C
केंद्र सरकार ने पवन हंस लिमिटेड में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को 211.14 करोड़ रुपए में बेचने की मंज़ूरी दे दी है?
(A) 31 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 51 प्रतिशत
Correct Answer : D
प्रत्येक साल, अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (International Astronomy Day) वर्ष में कितने बार मनाया जाता है?
(A) 3 बार
(B) 2 बार
(C) 5 बार
(D) 4 बार
Correct Answer : B
हाल ही में किस संस्था की मुद्रा और वित्त की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड -19 महामारी के प्रकोप से होने वाले नुकसान से उबरने में एक दशक से अधिक समय लग सकता है?
(A) नाबार्ड
(B) आरबीआई
(C) सेबी
(D) इरडा
Correct Answer : B
अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस (International Firefighters Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 01 मई
(B) 03 मई
(C) 04 मई
(D) 05 मई
Correct Answer : C
किस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) झारखंड
Correct Answer : B
किस वरिष्ठ राजनयिक ने हाल ही में भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(A) विनय मोहन क्वात्रा
(B) राहुल सचदेवा
(C) अनिल कुमार अग्निहोत्री
(D) मोहन कुमार मल्होत्रा
Correct Answer : A
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 01 मई
(B) 03 मई
(C) 05 मई
(D) 04 मई
Correct Answer : B
चेन्नई टीम के किस कप्तान ने 30 अप्रैल 2022 को अपना पद छोड़ दिया है?
(A) रवींद्र जडेजा
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) ऋतुराज गायकवाड़
(D) रॉबिन उथप्पा
Correct Answer : A