साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मई 03 मई से 09 मई
एलवेरा ब्रिटो का हाल ही में निधन हो गया है। वह किस खेल की भारतीय महिला टीम की कप्तान थीं?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) कुश्ती
(D) हॉकी
Correct Answer : D
विश्व स्टेशनरी दिवस हर साल अप्रैल के ______ को मनाया जाता है।
(A) अप्रैल के अंतिम सोमवार
(B) अप्रैल के अंतिम शनिवार
(C) अप्रैल के अंतिम शुक्रवार
(D) अप्रैल के अंतिम बुधवार
Correct Answer : D
कौन सा शहर वैक्यूम आधारित सीवर वाला भारत का पहला शहर बन गया है?
(A) कानपुर
(B) धनबाद
(C) गाजियाबाद
(D) आगरा
Correct Answer : D
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY)- सेहत योजना के तहत 100% परिवारों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला कौन सा जिला बन गया है?
(A) रियासी जिला, जम्मू और कश्मीर
(B) जामताड़ा जिला, झारखंड
(C) उखरूल जिला, मणिपुर
(D) सांबा जिला, जम्मू
Correct Answer : D
मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के 35वें संस्करण में भारतीय पहलवानों ने कितने पदक जीते हैं?
(A) 12
(B) 14
(C) 17
(D) 19
Correct Answer : C
अपने ग्राहकों को सावधि जमा (FD) की सुविधा प्रदान करने के लिए किस भुगतान बैंक ने इंडसइंड बैंक के साथ भागीदारी की है?
(A) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(B) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(C) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(D) फिनो पेमेंट्स बैंक
Correct Answer : A
कौन सा जिला हर गांव में पुस्तकालय वाला देश का पहला जिला बन गया है?
(A) रियासी जिला, जम्मू और कश्मीर
(B) जामताड़ा जिला, झारखंड
(C) उखरूल जिला, मणिपुर
(D) एर्नाकुलम जिला, केरल
Correct Answer : B
एसबीआई कार्ड के डिजिटल परिवर्तन को शक्ति प्रदान करने के लिए किस कंपनी ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है?
(A) इंफोसिस
(B) कॉग्निजेंट
(C) एक्सेंचर
(D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
Correct Answer : D
महिला चेंजमेकर्स की भूमिका पर प्रकाश डालने वाले लघु वीडियो विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किसने I & B मंत्रालय के साथ भागीदारी की है?
(A) सोनीलिव
(B) डिज्नी + हॉटस्टार
(C) नेटफ्लिक्स
(D) अमेज़न प्राइम वीडियो
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस संवैधानिक निकाय को विजय सांपला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) वित्त आयोग
(B) माल और सेवा कर परिषद
(C) अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग
(D) भारत के चुनाव आयोग
Correct Answer : C