साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 08 से मार्च 14
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचर फोन के लिए किस नामक यूपीआई आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है?
(A) UPI13Pay
(B) UPI999Pay
(C) UPI123Pay
(D) UPI332Pay
Correct Answer : C
फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (Financial Action Task Force) ने इस बार भी किस देश को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : B
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 अप्रैल
(B) 12 अगस्त
(C) 08 मार्च
(D) 18 नवंबर
Correct Answer : C
पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) आरिफ अल्वी
(B) रफीक तरार
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) परवेज़ मुशर्रफ़
Correct Answer : B
किस देश ने पृथ्वी की निचली कक्षा में अपना दूसरा उपग्रह नूर-2 प्रक्षेपित किया है?
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) ईरान
(D) जापान
Correct Answer : C
किस राज्य में मानस नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में गैंडों और बाघों की आबादी में तेज वृद्धि देखी गई है?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब
Correct Answer : A
हाल ही में किस देश ने रूस से तेल, गैस और कोयले के आयात पर प्रतिबंध लगा दी है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका
Correct Answer : D
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 33 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने की घोषणा की है?
(A) त्रिपुरा
(B) झारखंड
(C) पंजाब
(D) बिहार
Correct Answer : A
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कितनी महिलाओं को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया है?
(A) 32
(B) 29
(C) 40
(D) 35
Correct Answer : B
नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) मई महीने के दूसरे बुधवार
(B) अगस्त महीने के दूसरे बुधवार
(C) मार्च महीने के दूसरे बुधवार
(D) नवंबर महीने के दूसरे बुधवार
Correct Answer : C