साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 08 से मार्च 14
" Udaan Ek Majdoor Bachhe Ki " पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(A) अनूप जलोटा
(B) एडी मानेक
(C) मिथिलेश तिवारी
(D) अरुणा दुखंडे
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सी टीम ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का फाइनल जीता?
(A) बेंगलुरु बुल्स
(B) यू मुंबई
(C) पटना समुद्री डाकू
(D) दबंग दिल्ली
Correct Answer : D
________ सांख्यिकीय भौतिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए 2022 में बोल्ट्जमैन मेडल के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय बने।
(A) अशोक सेन
(B) पियारा सिंह गिल
(C) राजीव भालेराव
(D) दीपक धर
Correct Answer : D
नागरिक सुरक्षा के महत्व का सम्मान करने के लिए विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष ________ को दुनिया भर में मनाया जाता है।
(A) 04 मार्च
(B) 03 मार्च
(C) 02 मार्च
(D) 01 मार्च
Correct Answer : D
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयुर्वेदिक पौधों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एस्टेट लॉन्च किया था?
(A) जीवन वनमी
(B) सुरक्षा वनम
(C) योग वनम
(D) आरोग्य वनम
Correct Answer : D
" One Among You " किस राजनेता की आत्मकथा है?
(A) राहुल गांधी
(B) ममता बनर्जी
(C) एमके स्टालिन
(D) पिनाराई विजयन
Correct Answer : C
सड़क पर चलने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली एम्बुलेंस किस शहर में शुरू की गई है?
(A) चंडीगढ़
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) जयपुर
Correct Answer : B
_________ ने भारतपे के बोर्ड के एमडी और निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
(A) शाश्वत नाकरानी
(B) अशनीर ग्रोवर
(C) अमन गुप्ता
(D) अश्विनी मित्तल
Correct Answer : B
भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा अभ्यास वायु शक्ति 2022 का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा?
(A) जैसलमेर
(B) पिथौरागढ़
(C) नैनीताल
(D) आगरा
Correct Answer : A
स्वचालित मार्ग के तहत एलआईसी के लिए एफडीआई सीमा क्या है?
(A) 50%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 20%
Correct Answer : D