साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 मार्च 08 से मार्च 14
कांठल का मैदान कहाँ स्थित हैं?
(A) बूंदी
(B) भीलवाडा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर
Correct Answer : C
प्रतिवर्ष “विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 01 मार्च
(B) 03 मार्च
(C) 05 मार्च
(D) 02 मार्च
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day)” कब मनाया जाता है?
(A) 04 मार्च
(B) 05 मार्च
(C) 02 मार्च
(D) 06 मार्च
Correct Answer : A
Explanation :
अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस हर साल 20 जुलाई को उस दिन की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है जब मनुष्य पहली बार नासा के अपोलो 11 मिशन के हिस्से के रूप में चंद्रमा पर उतरे थे।
प्रतिवर्ष “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 01 मार्च
(B) 02 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 26 फरवरी
Correct Answer : A
हाल ही में, कौन “बोल्ट्जमान पदक” से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने है?
(A) प्रो. रमन सिंह
(B) प्रो. अशोक मेहरा
(C) प्रो. प्रशांत कमल
(D) प्रो. दीपक धर
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन “पैरा विश्व चैंपियनशिप” में सिल्वर मेडल जितने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी है?
(A) निशा गोखले
(B) निधि शर्मा
(C) रेणु जाखड़
(D) पूजा जातयान
Correct Answer : D
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, भारत का पहला E-Waste Eco-Park बनाने की घोषणा की है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) मध्यप्रदेश
Correct Answer : C
हाल ही में, किसे SEBI की प्रथम महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) प्रीति सिंह रावत
(B) अनीता रामपाल
(C) माधबी पुरी बुच
(D) वर्षा एम कुमारी
Correct Answer : C
हाल ही में, शिक्षा मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए कौनसा अभियान शुरू किया गया है?
(A) भाषा प्रमाणपत्र सेल्फी
(B) भाषा केंद्र संकल्प
(C) सांस्कृतिक प्रमाणपत्र शक्ति
(D) सांस्कृतिक केंद्र भारत
Correct Answer : A
हाल ही में, किसे ‘दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT)’ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) जस्टिस रंजन गोगोई
(B) जस्टिस एनवी रमना
(C) जस्टिस एसए बोबडे
(D) जस्टिस डीएन पटेल
Correct Answer : D