साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 फरवरी 15 से फरवरी 21
हाल ही में, किसे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पहली महिला कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) प्रो. सुमन चक्रवर्ती
(B) प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी
(C) प्रो. रजनी भोंषले
(D) प्रो. ज्योतिका झा
Correct Answer : B
हाल ही में, किस देश से सम्बंधित खिलाड़ी “सुरंगा लकमल” ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) अफगानिस्तान
(D) न्यूजीलैंड
Correct Answer : A
हाल ही में, जारी ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने है?
(A) मुकेश अम्बानी
(B) चनपेंग झाओ
(C) जैकमा यून
(D) गौतम अडानी
Correct Answer : D
प्रतिवर्ष विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 12 फरवरी
(B) 10 फरवरी
(C) 08 फरवरी
(D) 11 फरवरी
Correct Answer : B
हाल ही में, IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपना क्या नाम रखने की घोषणा की है?
(A) गुजरात टाइटंस
(B) गुजरात लायंस
(C) गुजरात टाइगर्स
(D) गुजरात पलटन
Correct Answer : A
हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार किस शहर में भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनेगा?
(A) अहमदाबाद
(B) मुंबई
(C) कानपूर
(D) सूरत
Correct Answer : D
हाल ही में, जारी EIU Democracy Index 2021 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 46th
(B) 55th
(C) 67th
(D) 89th
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को भारतभर में राष्ट्रीय महिला दिवस (National Women’s Day) किनके जन्मदिन पर मनाया जाता है?
(A) सुषमा स्वराज
(B) सरोजिनी नायडूृृं
(C) लता मंगेशकर
(D) सावित्रीबाई फुले
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय मिर्गी दिवस (International Epilepsy Day) कब मनाया जाता है?
(A) फरवरी महीने के दुसरे सोमवार को
(B) फरवरी महीने के दुसरे मंगलवार को
(C) फरवरी महीने के दुसरे रविवार को
(D) फरवरी महीने के दुसरे शुक्रवार को
Correct Answer : A
टाटा संस ने हाल ही में, किसे Air India का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
(A) जेम्स अर्नाल्ड
(B) ग्लिब्स मैक्स
(C) इल्कर आयसी
(D) विटल ह्यूज
Correct Answer : C