साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 फरवरी 15 से फरवरी 21
हाल ही में, कौन नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
(A) युक्रेन
(B) रूस
(C) इज़रायल
(D) जापान
Correct Answer : C
किस पुरुष खिलाड़ी ने जनवरी 2022 के लिए ICC Player of The Month का अवार्ड जीता है?
(A) स्टुअर्ट ब्रॉड
(B) कीगन पीटरसन
(C) मुस्तफिजुर रहमान
(D) वानिंदु हसरंगा
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, वर्ष 2022-23 के लिए ICAI के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए है?
(A) देवाशीष मित्रा
(B) मयंक भुल्लर
(C) रश्मि देसाई
(D) अंजलि माथुर
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) किस दिन मनाया जाता है?
(A) 11th फरवरी
(B) 13th फरवरी
(C) 15th फरवरी
(D) 16 फरवरी
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) से जुड़ने वाला भारत का पहला केंद्रशासित प्रदेश बना है?
(A) लद्दाख
(B) जम्मू & कश्मीर
(C) पुदुच्चेरी
(D) अंडमान & निकोबार
Correct Answer : B
हाल ही में, जारी TomTom Traffic Index 2021 के अनुसार कौन भारत का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर बना है?
(A) बेंगलुरु
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) जयपुर
Correct Answer : C
केंद्र सरकार ने हाल ही में, किसे वित्तीय सेवा विभाग के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया है?
(A) अजीत घोषाल
(B) नरेंद्र वाडेकर
(C) संजय मल्होत्रा
(D) अभिषेक वर्मा
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, औषधि कंपनी फाइजर इंडिया (Pfizer India) के नए चेयरमैन बने है?
(A) अमन तेंदुलकर
(B) पियूष खांडवा
(C) प्रदीप शाह
(D) ब्रिजेश मिश्रा
Correct Answer : C
हाल ही में, किसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में नए प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) ऋषभ देव
(B) संजय कुमार
(C) राजपाल खन्ना
(D) विशाल त्रिपाठी
Correct Answer : B
हाल ही में, किस फुटबॉल टीम ने AFC Women’s Asian Cup 2022 का ख़िताब जीता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) फिलिपीन्स
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : B