साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 फरवरी 01 से फरवरी 07
हरियाणा और किस राज्य के सरकारों ने 21 जनवरी, 2022 को यमुनानगर ज़िले के आदि बद्री में बाँध बनाने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
(A) दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : D
28 जनवरी, 2022 को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की 157वीं जयंती है?
(A) लाला लाजपत राय
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) बिपिन चंद्र पाल
Correct Answer : A
गूगल ने हाल ही में भारती एयरटेल में कितने अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
(A) दो अरब डॉलर
(B) एक अरब डॉलर
(C) पांच अरब डॉलर
(D) चार अरब डॉलर
Correct Answer : B
हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का खिताब जीत लिया है?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) राफेल नडाल
(C) जिमी कॉर्नर्स
(D) इवान लेंडल
Correct Answer : B
निम्न में से किस कंपनी ने भारती एयरटेल में 01 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने का समझौता किया है?
(A) गूगल
(B) फेसबुक
(C) ट्विटर
(D) एप्पल
Correct Answer : A
केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) विपुल बंसल
(B) टीवी सोमनाथन
(C) विवेक सिंह
(D) डॉ वी. अनंत नागेश्वरन
Correct Answer : D
केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनियों (telecom companies) को अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को कितने साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है?
(A) 5 साल
(B) 2 साल
(C) 4 साल
(D) 7 साल
Correct Answer : B
Explanation :
सरकार ने आईएसडी, सैटफोन, कॉन्फ़्रेंस कॉल, संदेश विवरण को 2 साल के लिए संग्रहीत करना अनिवार्य कर दिया है। यह संशोधन टाटा कम्युनिकेशंस, सिस्को के वीबेक्स, एटीएंडटी ग्लोबल नेटवर्क आदि जैसी कंपनियों पर लागू होता है, जिन्होंने इन लाइसेंसों की सदस्यता ली है।
प्रसिद्ध पुरातत्वविद् और किस राज्य के पुरातत्व विभाग के पहले निदेशक पद्म भूषण आर. नागास्वामी का 23 जनवरी, 2022 को चेन्नई में निधन हो गया?
(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Correct Answer : C
हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआई) ने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त करने के लिए किस राज्य के लिविंग रूट ब्रिज़ हेतु कुछ हरित नियमों को रेखांकित किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) मेघालय
(C) असम
(D) कर्नाटक
Correct Answer : B
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (वीमेन) का खिताब निम्न में से किसने जीत लिया है?
(A) सिमोना हालेप
(B) एनेट कोंटेविट
(C) नाओमी ओसाका
(D) एश्ले बार्टी
Correct Answer : D