साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 19 अप्रैल से 25 अप्रैल
भारत के अगले थल सेना प्रमुख निम्न में से कौन होंगे?
(A) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
(B) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
(C) लेफ्टिनेंट जनरल जीएस रेड्डी
(D) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
Correct Answer : B
किस राज्य के संगीतकार प्रफुल्ल कर (Prafulla Kar) का हाल ही में निधन हो गया?
(A) ओड़िशा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) झारखंड
Correct Answer : A
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने किस देश के राष्ट्रपति से रूस के लिए “आतंकवाद के प्रायोजक राज्य” टैग की मांग की है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) फ्रांस
Correct Answer : A
हाल ही में, “प्रफुल्ल कर” का 83 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह प्रसिद्द थे?
(A) गीतकार
(B) गणितज्ञ
(C) पत्रकार
(D) चित्रकार
Correct Answer : A
हाल ही में, किस शहर में ‘रेडियो अक्ष’ नाम से नेत्रहीनों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल लांच हुआ है?
(A) जोधपुर
(B) चंडीगढ़
(C) बेंगलूर
(D) नागपुर
Correct Answer : D
प्रतिवर्ष “विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Hemophilia Day)” कब मनाया जाता है?
(A) 17 अप्रैल
(B) 22 अप्रैल
(C) 20 अप्रैल
(D) 21 अप्रैल
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसे मार्च 2022 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का ताज पहनाया गया है?
(A) पैट कमिंस
(B) क्रेग ब्रैथवेट
(C) रोहित शर्मा
(D) बाबर आज़म
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, प्रद्योगिकी कम्पनी Wipro के भारत में नए कंट्री हेड बने है?
(A) मनीष चावला
(B) अशोक चन्देल
(C) सत्य ईश्वरन
(D) युनुस मोहम्मद
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय दलहन एवं अनाज संघ (IPGA) के नए अध्यक्ष बने है?
(A) नवीन चतुर्वेदी
(B) बिमल कोठारी
(C) राजेश चौधरी
(D) सुरेन्द्र सिन्हा
Correct Answer : B
किस संगठन ने ओडिशा के भुवनेश्वर में नवीनतम उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH-ध्रुव) MK-III स्क्वाड्रन को चालू किया है?
(A) भारतीय तट रक्षक
(B) सीमा सुरक्षा बल
(C) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(D) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
Correct Answer : A