साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 24 मई से 30 मई
रुचि सोया ने _________ रुपये में पतंजलि आयुर्वेद खाद्य व्यवसाय का अधिग्रहण किया है।
(A) 230 करोड़ रुपये
(B) 339 करोड़ रुपये
(C) 450 करोड़ रुपये
(D) 690 करोड़ रुपये
Correct Answer : D
उस लेखक और पत्रकार का नाम बताइए, जिन्होंने अपनी पुस्तक “The Hardest Place: The American Military Adrift in Afghanistan’s Pech Valley” के लिए विलियम ई. कोल्बी अवार्ड 2022 जीता है।
(A) फ्रैंक विल्ज़ेक
(B) वेस्ले मॉर्गन
(C) कैंपबेल विल्सन
(D) अन्ना कबाले दुबा
Correct Answer : B
विश्व मधुमक्खी दिवस 2022 की थीम क्या है?
(A) Bee Engaged: Celebrating the diversity of bees and beekeeping systems
(B) Bee Engaged - Build Back Better for Bees
(C) Save the Bees
(D) Preserving agricultural heritage around the world
Correct Answer : A
राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस थीम 2022 की थीम क्या है?
(A) सीमाओं के बिना वन्यजीव
(B) लोगों और ग्रह के लिए पानी के नीचे जीवन
(C) पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखना
(D) पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों की वसूली
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस विमानन कंपनी ने पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?
(A) एयर इंडिया
(B) स्पाइस जेट
(C) बोइंग
(D) इंडिगो
Correct Answer : D
विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 23 मई
(B) 25 मई
(C) 27 मई
(D) 26 मई
Correct Answer : D
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 24 मई
(B) 22 मई
(C) 25 मई
(D) 23 मई
Correct Answer : B
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 18 May
(B) 21 मई
(C) 19 मई
(D) 20 मई
Correct Answer : B
किस देश ने मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज़ों के लिए 21-दिन का अनिवार्य क्वारंटीन शुरू किया है जो ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है?
(A) बेल्जियम
(B) अर्मेनिया
(C) बेलारूस
(D) वेनेज़ुएला
Correct Answer : A
दिल्ली के नए उप-राज्यपाल निम्न में से किसे नियुक्त किया गया हैं?
(A) विनय कुमार सक्सेना
(B) अनिल कुमार अग्निहोत्री
(C) विजय कुमार सचदेवा
(D) राहुल मल्होत्रा
Correct Answer : A