साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 21 से जून 27
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 20 जून
(B) 22 जून
(C) 18 जून
(D) 21 जून
Correct Answer : D
किस देश ने सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक विमानवाहक पोत “फ़ुज़ियान” (Fujian) लॉन्च किया है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
Correct Answer : D
फीफा U-17 महिला विश्व कप का आयोजन निम्न में किस देश में में किया जाएगा?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भारत
(D) रूस
Correct Answer : C
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) की थीम क्या है?
(A) मानवता के लिए योग
(B) कल्याण के लिए योग
(C) स्वास्थ्य के लिए योग - घर से योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
हाल ही में, किसे भारतीय प्रेस परिषद (PCI) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(A) जस्टिस वी. गोपाला गोव्डा
(B) जस्टिस शिव कीर्ति सिंह
(C) जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई
(D) जस्टिस पिनाकी चन्द्र घोष
Correct Answer : C
हाल ही में, IMD द्वारा जारी “वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक - 2022” में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 35th
(B) 37th
(C) 41st
(D) 46th
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन भारतीय व्यक्ति अमेरिकन टेलिकॉम कम्पनी Verizon के नए CEO बने है?
(A) नितेश्वर खन्ना
(B) सौम्यनारायण संपथ
(C) अतुल महेश्वरी
(D) दीपदयाल चावला
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष “विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 18 जून
(B) 17 जून
(C) 20 जून
(D) 16 जून
Correct Answer : C
विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस (World Sickle Cell Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 20 जून
(B) 19 जून
(C) 21 जून
(D) 22 जून
Correct Answer : B
हाल ही में किस राज्य सरकार ने “एन्नम एझुथम योजना” लांच की है?
(A) झारखंड
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Correct Answer : B