साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जुलाई 05 से 11 जुलाई
हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए “नारी को नमन” योजना शुरू की?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) झारखंड
(C) तमिलनाडु
(D) असम
Correct Answer : A
हाल ही में जारी ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट (GSER) में अफोर्डेबल टैलेंट में एशिया में निम्न में से किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
(A) केरल
(B) झारखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) दिल्ली
Correct Answer : A
निम्न में से कौन सा राज्य राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा बीमा योजना “MEDISEP” योजना शुरू किया है?
(A) असम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
पहली भारत नेपाल भारत गौरव पर्यटक ट्रैन को निम्न में से किस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गयी है?
(A) राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन
(B) सफदरजंग रेलवे स्टेशन
(C) चारबाग रेलवे स्टेशन
(D) रांची रेलवे स्टेशन
Correct Answer : B
हाल ही में किस राज्य के लोगो ने “साओ जोआओ” त्योहार मनाया है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) गोवा
(D) दिल्ली
Correct Answer : C
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड खर्च अप्रैल में 1.05 लाख करोड़ रुपये की तुलना में मई में _____ को पार कर गया है।
(A) 1.02 लाख करोड़ रुपये
(B) 1.05 लाख करोड़ रुपये
(C) 1.10 लाख करोड़ रुपये
(D) 1.18 लाख करोड़ रुपये
Correct Answer : D
किस खेल कंपनी ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ एक दीर्घकालिक प्रमुख प्रायोजन समझौता किया है?
(A) अदानी स्पोर्ट्सलाइन
(B) आईएमजी-रिलायंस
(C) रीति स्पोर्ट्स
(D) जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसने फिलीपींस का राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
(A) रोड्रिगो दुतेर्ते
(B) फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर
(C) बेनिग्नो एक्विनो III
(D) ग्लोरिया मैकापगल अरोयो
Correct Answer : B
संदीप कुमार गुप्ता को _________ का अध्यक्ष बनाया गया है?
(A) एचपीसीएल
(B) आईओसीएल
(C) एनटीपीसी
(D) गेल
Correct Answer : D
केके वेणुगोपाल को तीन महीने के लिए _______ के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था।
(A) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
(B) भारत के सॉलिसिटर जनरल
(C) राज्य के महाधिवक्ता
(D) भारत के लिए महान्यायवादी
Correct Answer : D