साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (31 जुलाई से 06 अगस्त)
प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 25th जुलाई
(B) जुलाई 27
(C) 29th जुलाई
(D) 30th जुलाई
Correct Answer : C
Explanation :
1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है।
2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है।
3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
जुलाई 2021 में आयोजित 2021 भारत-इंडोनेशिया CORPAT, द्विवार्षिक आयोजन का कौन सा संस्करण था?
(A) 42nd
(B) 36th
(C) 51st
(D) 60th
Correct Answer : B
मिशन निर्यातक बनो निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
महाराष्ट्र भूषण चयन समिति ने प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से प्रसिद्ध पार्श्व गायिका ____________ का चयन किया है.
(A) सुनिधि चौहान
(B) श्रेया घोषाल
(C) आशा भोसले
(D) एस जानकी
Correct Answer : C
ब्लॉकचेन वित्तीय प्रौद्योगिकी फर्म IBBIC प्राइवेट लिमिटेड में कितने बैंकों ने हिस्सेदारी ली है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer : C
नौसेना स्टाफ के नए उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार
(B) वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
(C) वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे
(D) वाइस एडमिरल आर बी पंडित
Correct Answer : C
भारत में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 02 अगस्त
(B) अगस्त 01
(C) 31st जुलाई
(D) 30 जुलाई
Correct Answer : B