साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 30 अक्टूबर से 05 नवंबर
अभ्यास "कोंकण शक्ति 2021" किस देश के साथ भारतीय सशस्त्र बलों का पहला त्रि-सेवा अभ्यास है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इज़राइल
(D) श्रीलंका
Correct Answer : A
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 की थीम क्या है?
(A) Independent India @75: Self Reliance with Integrity
(B) Integrity A way of life
(C) Vigilant India, Prosperous India
(D) Eradicate Corruption-Build a New India
Correct Answer : A
स्पोर्ट्स ब्रांड Adidas ने हाल ही में, किसे अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A) अवनि लेखरा
(B) पीवी सिंधु
(C) दीपिका पादुकोण
(D) सन्नी लियोन
Correct Answer : C
हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने आदिवासी लोगों के लिए “मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार” नामक योजना शुरू की है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) दिल्ली
Correct Answer : A
भारतीय मूल की अनीता आनंद को निम्न में से किस देश की नयी रक्षा मंत्री बन गयीं हैं?
(A) कनाडा
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : A
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कचरा प्रबंधन में विफलता को लेकर गाजियाबाद नगर निगम पर निम्न में से कितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
(A) दो करोड़ रुपए
(B) एक करोड़ रुपए
(C) तीन करोड़ रुपए
(D) चार करोड़ रुपए
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, जम्मू-कश्मीर बैंक के अगले MD & CEO नियुक्त किए गए है?
(A) Mukesh Chawla
(B) हरमंदिप सिंह
(C) विराट चोकसी
(D) बलदेव प्रकाश
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन भारतीय मूल की महिला कनाडा की नई रक्षा मंत्री बनी है?
(A) सीमा राव
(B) अंजुम खन्ना
(C) अनीता आनंद
(D) दीप्ती पांडे
Correct Answer : C
हाल ही में, लखनऊ और अहमदाबाद IPL की दो नई टीमें बनी है, अब IPL में कुल टीमें होंगी?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 11
Correct Answer : B
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘मीनू मुमताज’ का 79 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थी?
(A) अभिनेत्री
(B) लेखक
(C) पत्रकार
(D) न्यूरोलॉजीस्ट
Correct Answer : A